Advertisement

व्यापक पैमाने पर शिक्षक नियोजन में (फर्जीवाड़ा) अनियमितता : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

 नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) बिहार में नियोजित शिक्षकंों के प्रमाणपत्रों की जाँच को लेकर माननीय पटना उच्च न्यायालय निर्देशानुसार निगरानी विभाग की टीम द्वारा की जा रही है। गौरतलब है कि राज्य में फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नियोजित शिक्षकांे के पकड़े जाने के बाद न्यायालय में दायर वाद पर निर्णय देते हुए न्यायालय ने जनहित में एक सराहनीय फैसला दिया है।

अभिलेख उपलब्ध नहीं कराने के आरोप में सौ से अधिक पंचायत सचिवों पर हो सकती है प्राथमिकी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

खगड़िया। पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर जांच को अधिकृत निगरानी टीम के सदस्य को अभिलेख उपलब्ध कराने में एक सौ से अधिक पंचायत सचिव आनाकानी कर रहे हैं। निगरानी टीम द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को हर हाल में 7 जून तक प्रारंभिक, मध्य व नगर शिक्षकों के प्रमाण पत्र समेत नियोजन से संबंधित सभी अभिलेख विभाग में जमा करने के निर्देश दिए गये थे। 10 जून को विभाग द्वारा निगरानी टीम को अभिलेख उपलब्ध कराना है।

पंचायतों से गायब हुए शिक्षकों के आवेदन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बांका। शिक्षक बहाली का फर्जीवाड़ा जांचने में जुटी निगरानी टीम को बांका में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। फर्जी शिक्षकों को बचाने के लिए शिक्षा माफिया का गिरोह बांका में सक्रिय हो गया है। इससे जांच अधिक लंबा खींच सकता है। दरअसल, फर्जी शिक्षक और फर्जी बहाली को जांचने के लिए निगरानी को जितनी कागजात की जरूरत है इसमें अधिकांश पंचायत नियोजन समिति बाधा उत्पन्न कर रहा है।

नियोजित शिक्षकों को प्रमाण पत्रों की जांच के लिए कवायद शुरु : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

किशनगंज। नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों को जमा कर उसे जांच कर भेजने की कवायद जोर शोर से चल रही है। पिछले एक सप्ताह से प्रखंड शिक्षा कार्यालय व बीआरसी में शिक्षकों व पंचायत सचिवों द्वारा कागजात जमा करने का सिलसिला जारी है। प्रखंड के कुल 22 पंचायत में 109 मध्य विद्यालय व 125 प्राथमिक अर्थात कुल 234 विद्यालयों में 781 नियोजित शिक्षक कार्यरत है।

16 शिक्षकों का प्रमाण पत्र फर्जी, दर्ज होगा मामला : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सुपौल। प्रखंड क्षेत्र के फर्जी एवं अमान्य टीईटी प्रमाण पत्र पर नियुक्त 16 शिक्षकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया से शिक्षकों के बीच हड़कंप मच गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी सुपौल के ज्ञापाक 759 दिनाक 26 मई 2015 को दिये गए निर्देश के आलोक में कहा गया है कि पंचायत सचिव सह सदस्य सचिव, पंचायत शिक्षक नियोजन ईकाई को फर्जी व अमान्य प्रमाण पत्र पर बहाल शिक्षकों के उपर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मानदेय के रूप में ली गई राशि की वसूली करना है।

भीषण गर्मी के मद्देनजर स्कूलों में और एक हफ्ते की छुट्टी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बिहार: भीषण गर्मी के मद्देनजर स्कूलों में और एक हफ्ते की छुट्टी
पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी के मद्देनजर एहतियातन बिहार सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों में और एक सप्ताह की छुट्टी बढ़ा दी है। सरकार की ओर से शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन ने शनिवार को छुट्टी का आदेश जारी किया। आदेश के मुताबिक पहली कक्षा से 12वीं तक के सभी राजकीय, राजकीयकृत, प्रोजेक्ट माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 14 जून तक शिक्षण कार्य स्थगित कर दिया गया है।

वेतनमान पर अगले सप्ताह हो सकता है फैसला : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

नियोजित शिक्षकों के वेतनमान पर अगले सप्ताह हो सकता है फैसला
पटना। राज्य के नियोजित शिक्षकों के वेतनमान एवं अन्य सेवा शर्तों को लागू करने के मसले पर बात और आगे बढ़ी है। मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को शाम में हुई महत्वपूर्ण बैठक में वेतनमान पर वित्त विभाग से वित्तीय मसले संबंधी राय मांगी गई।

आचार संहिता के नाम पर सरकार दे रही धोखा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

आचार संहिता के नाम पर सरकार दे रही धोखा : संघ
जमुई। दस जून को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिलास्तरीय बैठक होगी। जिसमें बिहार सरकार द्वारा वेतनमान कमेटी द्वारा लिए जा रहे निर्णय पर समीक्षा की जाएगी। संघ के प्रदेश सचिव आनंद कौशल सिंह ने बताया कि सरकार आचार संहिता के नाम पर शिक्षकों को धोखा दे रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री पीके शाही ने हड़ताल के समय यह वादा था कि एक जुलाई से सभी नियोजित शिक्षकों को वेतनमान दिया जाएगा परंतु अब सरकार टालमटोल की नीति अपना रही है।

वेतनमान पर कमेटी ने की चर्चा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

नियोजित शिक्षकों के वेतनमान पर कमेटी ने की चर्चा
नियोजितशिक्षकों को वेतनमान देने के मामले में शुक्रवार को मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में वेतनमान कमेटी की बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। वेतनमान कमेटी की यह दूसरी बैठक थी। पहली बैठक 14 मई को हुई थी। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सरकार नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देगी। एक जुलाई से नियोजित शिक्षकों को वेतनमान दिया जाना है।

News for school : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

News for school : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

11 से 18 जुलाई के बीच बंटेगी साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति राशि : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

11 से 18 जुलाई के बीच बंटेगी साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति राशि
पटना. राज्य के सभी सरकारी और सरकारी अनुदान प्राप्त विद्यालयों में पढ़ रहे सवा दो करोड़ छात्र-छात्राओं को 11 जुलाई से 18 जुलाई के बीच साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति, सेनिटरी नैपकिन, प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। नामांकन के आधार पर बच्चों को राशि दी जाएगी। पहले हड़ताल और फिर गर्मी छुट्टी के कारण 75 फीसदी हाजिरी की अनिवार्यता इस बार नहीं रखी गई है।

नियोजित शिक्षकों में जगी वेतनमान मिलने की आस : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

नियोजित शिक्षकों में जगी वेतनमान मिलने की आस
पटना (एसएनबी)। नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने पर सरकार द्वारा गठित कमेटी सहमत हो गयी है। वेतनमान का स्वरूप क्या होगा, इसको लेकर शुक्रवार को मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने मंथन किया। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा तैयार कई राज्यों में नियोजित शिक्षकों को मिल रहे वेतनमान का ब्यौरा कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

पुरे बिहार में 14 June तक पठन पाठन स्थगित : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पुरे बिहार में 14.6.15 तक पठन पाठन स्थगित। शिक्षक गैरशैक्षनिक कार्य करेंगें।

नियोजित शिक्षकों के वेतनमान एवं अन्य सेवा शर्तों updates : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना। राज्य के नियोजित शिक्षकों के वेतनमान एवं अन्य सेवा शर्तों को लागू करने के मसले पर बात और आगे बढ़ी है। मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को शाम में हुई महत्वपूर्ण बैठक में वेतनमान पर वित्त विभाग से वित्तीय मसले संबंधी राय मांगी गई।

अब 39 बिंदुओं पर देनी होगी शिक्षक नियोजन की जानकारी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

प्रधानाध्यापकों को लौटाये गये पूर्व में जमा किये गये शिक्षक नियोजन से संबंधित फोल्डर
गया : प्रधानाध्यापकों को अब 39 बिंदुओं पर माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन की जानकारी निगरानी विभाग को देनी होगी. पहले केवल 17 बिंदुओं पर जानकारी थी. इस बाबत प्लस टू जिला स्कूल में शुक्रवार को आयोजित प्रधानाध्यापकों की बैठक में पूर्व में जमा किये गये नियोजन संबंधी फोल्डर लौटा दिये गये. अब सात जून की सुबह तक 39 बिंदुओं वाले प्रपत्र में सूचना व दस्तावेज जमा करने का निर्देश सभी प्रधानाध्यापकों को दिया गया है.

शिक्षकों के डाटा नहीं जमा करने पर नियोजन इकाइयों पर भी कार्रवाई : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

भभुआ (नगर): फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी पाने वाले शिक्षकों की अब खैर नहीं. जांच के दौरान फर्जी पाये जाने पर नौकरी तो जायेगी ही. साथ ही कानूनी कार्रवाई भी होगी. जिले में निगरानी टीम ने सभी नियोजन इकाइयों पर पहुंच कर शिक्षकों की सूची लेकर डाटा तैयार किया है. जांच के दौरान टीम शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच कर रही है. 10 जून तक जमा करने हैं शिक्षकों के प्रमाणपत्र : जिले के सभी 11 प्रखंडों व 149 पंचायत में बनायी गयी नियोजन इकाइयों में प्रखंड विकास पदाधिकारी व पंचायत सचिवों को 10 जून तक वर्ष 2006-08-12 व 15 में नियोजित सभी शिक्षकों के आवेदन पत्र, शैक्षणिक प्रमाणपत्र,औपबंधित मेधा सूची, नियोजन पत्र की सत्यापित छाया प्रति सॉफ्ट व हार्ड कॉपी निगरानी टीम को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

शिक्षक नियोजन 357 की जगह 252 का ही भेजा रिकॉर्ड : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मुजफ्फरपुर: उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन से जुड़ा जो रिकॉर्ड शिक्षा विभाग ने निगरानी विभाग को सौंपा था, उस रिकॉर्ड की सीडी निगरानी विभाग ने शिक्षा विभाग को वापस लौटा दी है. निगरानी विभाग ने अधूरी जानकारी देने पर आपत्ति जताते हुए सीडी को लौटा दी है. निगरानी विभाग के पुलिस निरीक्षक सह मामले के जांचकर्ता मुरारी प्रसाद ने इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सह नोडल पदाधिकारी अवनिंद्र कुमार सिन्हा को पत्र लिखा है.

शिक्षक नियोजन से जुड़े रेकॉर्ड को चूहों ने कुतरा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

नियोजन इकाइयों की मुश्किलें बढ़ीं
वर्ष 2003-06 के नियोजन के रेकॉर्ड पर सर्वाधिक असर
गोपालगंज : आप यकीन नहीं करेंगे. पर बात सोलह आने सच है. चूहों के कारण नियोजन इकाइयों की मुश्किलें बढ़ीं हुई हैं. अब तक सैकड़ों ऐसे मामले आ चुके हैं. जिनके रेकॉर्ड को चूहों ने कुतर डाला है. किसी फार्म में चिपकी तसवीर को कुतर दिया है, तो किसी फार्म के प्रमाणपत्र को कुतर दिया है.  नियोजन इकाई रेकॉर्ड को लेकर सांसत में पड़ी हुई है. वर्ष 2003 में शिक्षा मित्र तथा 2005 एवं 2006 में किये गये शिक्षकों के नियोजन से जुड़े रेकॉर्ड पर चूहों का सबसे अधिक नुकसान किया है.

धीरे-धीरे उठने लगा है फर्जीवाड़े से परदा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सीवान : शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़े से परदा धीरे-धीरे उठना शुरू हो गया है. उच्च न्यायालय द्वारा निगरानी से जांच के आदेश के बाद फर्जी शिक्षक हासिये पर जाते दिखायी दे रहे हैं.  एक तरफ जहां उनके प्रमाणपत्रों में कमियां हैं, वही नियोजन के लिए दिये गये आवेदन में पति को ही बदल दिया गया है. एक ऐसा ही मामला सदर प्रखंड की पंचायत नियोजन इकाई सियाड़ी में देखने को मिला है,

शिक्षक नियोजन से संबंधित आदेश का अनुपालन नहीं किये जाने पर 25 हजार अर्थदंड : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

गढ़पुरा (बेगूसराय) : प्रखंड के कोरैय पंचायत सचिव द्वारा जिला अपीलीय प्राधिकार के आदेश का अनुपालन नहीं किये जाने पर 25 हजार अर्थदंड भरने का पत्र जारी किया है। अपीलीय प्राधिकार बेगूसराय के वाद संख्या 123/2011 अपीलार्थी रूबी कुमारी के मामले में बीडीओ गढ़पुरा को निर्देश दिया है कि उपरोक्त वाद में पत्रांक 88 दिनांक तीन जून 2015 के द्वारा जुर्माना की राशि वसूली के लिए आवश्यक कार्रवाई के लिए लिखा है। इसमें यह भी दर्शाया गया है कि पीठासीन पदाधिकारी के द्वारा कई बार शिक्षक नियोजन से संबंधित आदेश के अनुपालन को पंचायत सचिव को लिखा गया।

UPTET news