Random-Post

अब 39 बिंदुओं पर देनी होगी शिक्षक नियोजन की जानकारी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

प्रधानाध्यापकों को लौटाये गये पूर्व में जमा किये गये शिक्षक नियोजन से संबंधित फोल्डर
गया : प्रधानाध्यापकों को अब 39 बिंदुओं पर माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन की जानकारी निगरानी विभाग को देनी होगी. पहले केवल 17 बिंदुओं पर जानकारी थी. इस बाबत प्लस टू जिला स्कूल में शुक्रवार को आयोजित प्रधानाध्यापकों की बैठक में पूर्व में जमा किये गये नियोजन संबंधी फोल्डर लौटा दिये गये. अब सात जून की सुबह तक 39 बिंदुओं वाले प्रपत्र में सूचना व दस्तावेज जमा करने का निर्देश सभी प्रधानाध्यापकों को दिया गया है.

गौरतलब है कि बड़ी संख्या में फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर शिक्षकों के कार्यरत रहने की शिकायत पर निगरानी विभाग से शिक्षकों के शैक्षणिक-प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच करायी जा रही है. इसके लिए निगरानी विभाग ने 17 बिंदुओं वाले प्रपत्र में शिक्षकों के नियोजन से संबंधित जानकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) सह जांच नोडल पदाधिकारी डॉ प्रियनंदन प्रसाद से मांगी थी.
इसके आलोक में शुक्रवार को प्लस टू जिला स्कूल में प्रधानाध्यापकों की बैठक बुलायी गयी थी. लेकिन, बैठक के दौरान निगरानी विभाग से पहले 27 बिंदुओं वाली प्रपत्र भेजा गया, फिर संशोधित कर 39 बिंदुओं का प्रपत्र भेजा गया. ऐसी स्थिति में पूर्व से जमा किये गये सभी फोल्डर प्रधानाध्यापकों को वापस कर दिया गया व सात जून की सुबह तक नये प्रपत्र में सूचना देने का निर्देश दिया गया, ताकि समय पर निगरानी विभाग को भेजा जा सके. डॉ प्रसाद ने बताया कि 2006 से लेकर 2008 तक 966 शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है.
इनमें से कई शिक्षक नौकरी छोड़ चुके हैं, तो कई ने एक नियोजन इकाई से इस्तीफा देकर दूसरे नियोजन इकाई में योगदान कर लिया है. कुछेक का एक जगह से दूसरे जगह ट्रांसफर हो गया है. ऐसे में सूचना मिलने में कठिनाई हो रही थी. सूचना सभी शिक्षकों के बारे में दी जानी है. इसमें नौकरी छोड़ चुके शिक्षकों से संबंधित सूचना भी जरूरी है.
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

Recent Articles