जब आप खुद ही पटना आंदोलन में भाग लेने नही आते तो सभी संघ एक हों या न हों क्या फर्क पड़ता है? बैठे रहिये घरों में और पटना नही आने का रोज नया बहाना ढूंढते रहिये। यही नही संघों औऱ उनके कार्यकर्ताओं पर भी जी भर कर गलियों की बौछार करते रहिए ताकि वो भी पटना से भाग जाएँ।
आकर पटना साथ देने के बजाय सोशल मीडिया से टांग खींचिये सबका और विश्लेषण करते रहिए क्योंकि आप तो शिक्षक हैं न ।
वक़्त इन सबका नही है मित्रो । वक़्त की नजाकत को समझिये और पटना में एकत्र होकर संगठित रूप से सभी संघों को एक मंच पर लाने की कोशिश कीजिये।Tsunss का प्रयास जारी है एक मंच पर सबको लाने के लिए ।आप सब भी आइये और सहयोग कीजिये। ओछी मानसिकता का त्याग कीजिये और सहयोग एवं समर्पण की भावना लेकर अविलम्ब पटना पहुंचें। यहां हमारे अनशनकारी साथी पूरी बहादुरी से मोर्चा संभाल कर बैठे हैं पर वो भी इंसान ही हैं न! उनकी स्थिति भी दिन प्रतिदिन खराब हो रही है। आइये साथियों आइए इस संघर्ष की ज्वाला को बुझने मत दीजिये। आइये इस यज्ञ में आप भी अपने योगदान की आहुति डालते हुए इस यज्ञ की अग्नि को प्रज्वलित रखने में अपना सहयोग देकर यज्ञ को सफल बनाइये।
समीर सारस्वत
जिलाध्यक्ष Tsunss गया।
आकर पटना साथ देने के बजाय सोशल मीडिया से टांग खींचिये सबका और विश्लेषण करते रहिए क्योंकि आप तो शिक्षक हैं न ।
वक़्त इन सबका नही है मित्रो । वक़्त की नजाकत को समझिये और पटना में एकत्र होकर संगठित रूप से सभी संघों को एक मंच पर लाने की कोशिश कीजिये।Tsunss का प्रयास जारी है एक मंच पर सबको लाने के लिए ।आप सब भी आइये और सहयोग कीजिये। ओछी मानसिकता का त्याग कीजिये और सहयोग एवं समर्पण की भावना लेकर अविलम्ब पटना पहुंचें। यहां हमारे अनशनकारी साथी पूरी बहादुरी से मोर्चा संभाल कर बैठे हैं पर वो भी इंसान ही हैं न! उनकी स्थिति भी दिन प्रतिदिन खराब हो रही है। आइये साथियों आइए इस संघर्ष की ज्वाला को बुझने मत दीजिये। आइये इस यज्ञ में आप भी अपने योगदान की आहुति डालते हुए इस यज्ञ की अग्नि को प्रज्वलित रखने में अपना सहयोग देकर यज्ञ को सफल बनाइये।
समीर सारस्वत
जिलाध्यक्ष Tsunss गया।