Advertisement

समान काम समान वेतन के मुद्दे पर सभी शिक्षको की चट्टानी एकता जरुरी : अमरदीप डिसूज़ा महासंघ प्रदेश अध्यक्ष TSS-BIHAR

TSS शिक्षक एकता की हिमायती रहा है और आगे भी रहेगा लेकिन यदि कोई tet शिक्षको को मोहरा बनाकर राजनीती करना चाहे तो आम Tet शिक्षक ऐसा होने नही देंगे।

आज की परिस्थियों के हिसाब से समान काम समान वेतन के मुद्दे पर सभी शिक्षको की चट्टानी एकता जरुरी है जिसकी पहल धरनारत कुछ शिक्षक संघो द्वारा सर्वसंघ की सयुक्त बैठक बुलाकर की जा रही है।
किन्तु यह काम TSS भारतीय मजदुर संघ के सानिध्य में महासंघ का निर्माण कर सफल कैंडिल मार्च का आयोजित करके दिखाया भी और महासंघ में सभी शामिल होने के लिये बिना भेद भाव के सबको बुलाया भी ।
लेकिन अभी तक महासंघ की भावनाओ को दरकिनार करते हुए संघ के नेता इसमें शामिल नही हुए।
आज कुछ नेता स्वयं इस बात का पहल कर रहे है उसके बावजूद भी TSS इस पहल का स्वागत करते हुए महासंघ के साथ और शिक्षक चौपाल के साथियो के साथ उनके धरना स्थल पर आज पहुँचा किन्तु उक्त संघो द्वारा कोई सकारात्मक पहल नही की गयी।
महासंघ की तरफ से PPSS के आनंद मिश्र जी,TSS के महासचिव चन्दन पटेल,उपाध्यक्ष रजनीश ,BRPMSS के राकेश भारती,न्याय मोर्चा के शिवेंद्र पाठक,भारतीय मजदुर संघ के मुरारी जी,शिक्षक चौपाल से विद्रोही जी,आलोक प्रियदर्शी जी शामिल रहे।
उम्मीद है बहुत जल्द ही शिक्षक एकता के नाम पर बाकि के संघ महासंघ के भावना को समझेंगे और ठोस निर्णय लेंगे।
धन्यवाद।।
अमरदीप डिसूज़ा
महासंघ
प्रदेश अध्यक्ष
TSS-BIHAR

UPTET news

Blogger templates