Advertisement

आमरण अनशन पर बैठे क्रांतिवीर साथी पवन कुमार चौधरी की अपील उन्हीं के शब्दों में

गर्दनीबाग, पटना में समान काम समान वेतन सहित सहायक शिक्षक का दर्जा सहित अन्य मांगो हेतु आमरण अनशन पर बैठे क्रांतिवीर साथी पवन कुमार चौधरी की अपील उन्हीं के शब्दों में कुछ समय पहले की गयी है....

दोस्तों अभी अभी सरकारी अधिकारी ये धमकी देकर गयें है कि आप लोग सरकार से वार्ता करके अनशन तोड़ लीजिये नहीं तो सरकार को अपने तरीके से भी अनशन तुड़वाना आता है । शिक्षकों से इतना बर्बरतापूर्ण ब्यवहार से भी सरकार का मन नहीं भरा है । अब वो हमलोगो को धमकी दे रहे हैं । वाह! क्या सुसाशन है ।
लेकिन मैं आपलोगों को बता दूँ जबतक हमारी मांग मान नहीं ली जाती न हमलोग यहाँ से हिलने वाले हैं और ना ही कोई हिला सकता ।
आपका अनशनकारी साथी
पवन चौधरी, सुपौल
क्या अब भी आप खामोश रहेंगे???

UPTET news

Blogger templates