Advertisement

बिहार सरकार ने मैट्रिक और इंटर पास के विद्यार्थियों के लिए खोला खजाना, 30 मार्च तक जमा करें प्रमाण पत्र

ललन कुमार, शेखपुरा : बिहार सरकार ने मैट्रिक और इंटर पास लड़के और लड़कियों के लिए खजाना खोल दिया है. इसके लिए 30 मार्च तक मैट्रिक और इंटर पास लड़के-लड़कियों को अपना एडमिड कार्ड, अंक प्रमाण पत्र, बैंक एकाउंट, जाति प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र की अपने विद्यालय या कॉलेज प्राचार्य से अभिप्रमाणित कॉपी जिला कल्याण विभाग में जमा करना है. अन्यथा लाभ से वंचित हो जाएंगे.

इसकी जानकारी देते हुए जिला कल्याण पदाधिकाकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि वर्ष 2016 में जो लड़के या लड़की प्रथम श्रेणी से मैट्रिक पास किया हो और जो अनुसूचित जाति या जनजाति की छात्रा इंटर प्रथम या द्वतीय श्रेणी से पास किया है उसे सरकार की ओर से मेधावृति दी जायेगी. इसके लिए 30 मार्च तक प्रमाण पत्रों की अभिप्रमाणित कॉपी ली जा रही है.
जिला कल्याण पदाधिकाकारी ने कहा कि BC-l और BC-ll के प्रथम श्रेणी से पास विद्यार्थियों को 10 हजार और अनुसूचित जाति/जनजाति के विद्यार्थियों को 8 हजार दिया जाएगा. जबकि अनुसूचित जाति के इंटर प्रथम श्रेणी से पास लडकियों को 15 हजार और द्वितीय श्रेणी से पास लड़कियों को 10 हजार रु दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मैट्रिक में लाभान्वित छात्र व् छात्रा करीब 800 और अनुसूचित जाति के इंटर लाभान्वित लड़के-लड़कियां करीब 800 है।. इसके लिए सरकार ने मार्च में मैट्रिक के लिए 81 लाख और इंटर के 83 लाख आबंटन राशि भेजा है. 30 मार्च के बाद लाभुक विद्यार्थी की सूची बनाकर बैंक को भेज दी जायेगी. बैंक से लाभार्थी के खाते में राशि चली जायेगी.

UPTET news

Blogger templates