Advertisement

बिहार विधान परिषद में राजग के हंगामे के कारण कार्यवाही स्थगित

पटना। बिहार विधान परिषद में आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सदस्यों ने आंदोलन कर रहे गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) के जवानों को राज्य के पुलिसकर्मियों के वेतन के समान पारिश्रमिक दिये जाने की मांग को लेकर जोरदार हंगामा किया जिसके कारण कार्यवाही को भोजनावकाश से पूर्व स्थगित कर दी गयी ।

सभापति अवधेश नारायण सिंह के आसन ग्रहण करते ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रजनीश कुमार ने कहा कि 15 मार्च से समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर होमगार्ड के जवान आंदोलन कर रहे है ।उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में कार्यस्थगन की सूचना दी है।  कुमार ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर लगभग 72 हजार होमगार्ड के जवान हड़ताल पर हैं । इनमें 35 हजार ऑन ड्यूटी जवानों ने अपने हथियार और कारतूस जमा करा दिये हैं । उन्होंने कहा कि जवानों के हड़ताल के कारण राज्य की विधि व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है ।

UPTET news

Blogger templates