समान काम समान वेतन , समान सेवा शर्त, सहायक शिक्षक का दर्जा, अप्रशिक्षित को ग्रेड पे , एकमुश्त प्रशिक्षण, रिक्त पदों पर बहाली सहित तमाम मांगों पर Tsunss के विधानसभा घेराव और अनिश्चितकालीन अनशन पर बर्बर पुलिसिया दमन के खिलाफ राज्यभर में 35 से भी अधिक जिलों में फूटा शिक्षक शिक्षिकाओं का आक्रोश ।
Tsunss के बैनर तले जुलुस निकाला शिक्षकों शिक्षिकाओं ने ।
नीतीश कुमार का पुतला फूंका ।
संघर्ष को तेज करने का लिया संकल्प ।






Tsunss के बैनर तले जुलुस निकाला शिक्षकों शिक्षिकाओं ने ।
नीतीश कुमार का पुतला फूंका ।
संघर्ष को तेज करने का लिया संकल्प ।





