राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, वैशाली,
सरकार की सद्बुद्धि के लिए
श्री यंत्र मंदिर प्रांगण मे
"सद्बुद्धि प्रार्थना सभा"
का आयोजन किया।
इस मौके पे शिक्षको ने
रघुपति राघव राजा राम ।।
नितीश सरकार को बुद्धि दे भगवान।।
न्ययालय का करें सम्मान
रघुपति राघव राजा राम।।
ईश्वर अल्लाह तेरे नाम
सरकार को सम्मति दे भगवान।।
शिक्षकों का हो रहा अपमान।।
एक विद्यालय मे चार वेतनमान
भजन का पाठ किया
वेतन की मांग को लेकर हाजीपुर में शिक्षक एक सप्ताह से आंदोलन पर हैं। मंगलवार को सरकार की दोहरी नीति से तंग आकर शिक्षकों ने भगवान के दरबार में पूजा अर्चना की और सरकार को सद्बुद्धि देने की मन्नत मांगी
सरकार गैर कानूनी फरमान चला कर समान काम समान वेतनमान ,समान सेवा शर्त ,राज्यकर्मी का दर्जा माँग करने वाले शिक्षको पर लाठीचार्ज करवा कर उनकी आवाज और हक़ को दबाना चाहती है।
ऐसे अनुशासनहीन और अराजक सरकार को सद्बुद्धि आए उसके लिए "सद्बुद्धि प्रार्थना सभा" अगर इसके बाद भी बुद्धि नहीं आई तो चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ



सरकार की सद्बुद्धि के लिए
श्री यंत्र मंदिर प्रांगण मे
"सद्बुद्धि प्रार्थना सभा"
का आयोजन किया।
इस मौके पे शिक्षको ने
रघुपति राघव राजा राम ।।
नितीश सरकार को बुद्धि दे भगवान।।
न्ययालय का करें सम्मान
रघुपति राघव राजा राम।।
ईश्वर अल्लाह तेरे नाम
सरकार को सम्मति दे भगवान।।
शिक्षकों का हो रहा अपमान।।
एक विद्यालय मे चार वेतनमान
भजन का पाठ किया
वेतन की मांग को लेकर हाजीपुर में शिक्षक एक सप्ताह से आंदोलन पर हैं। मंगलवार को सरकार की दोहरी नीति से तंग आकर शिक्षकों ने भगवान के दरबार में पूजा अर्चना की और सरकार को सद्बुद्धि देने की मन्नत मांगी
सरकार गैर कानूनी फरमान चला कर समान काम समान वेतनमान ,समान सेवा शर्त ,राज्यकर्मी का दर्जा माँग करने वाले शिक्षको पर लाठीचार्ज करवा कर उनकी आवाज और हक़ को दबाना चाहती है।
ऐसे अनुशासनहीन और अराजक सरकार को सद्बुद्धि आए उसके लिए "सद्बुद्धि प्रार्थना सभा" अगर इसके बाद भी बुद्धि नहीं आई तो चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ


