Advertisement

‘हक के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगे शिक्षक

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता समान काम के लिए समान वेतन की मांग कर रहे शिक्षकों पर पटना में हुए लाठीचार्ज के विरोध में बुधवार को शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। आक्रोशित टीईटी-एसटीईटी शिक्षकों ने स्थापना कार्यालय परिसर में मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका।

शिक्षक मृत्युजंय कुमार, गणेश सिंह, गौतम कुमार आदि ने कहा कि सरकार की इस दमनकारी नीति के विरोध में हमारा प्रतिरोध जारी रहेगा। अपने हक के लिए शिक्षक अंतिम सांस तक लड़ेंगे।

कक्षा आठ तक के कॉपी जांच का किया बहिष्कार

आक्रोशित शिक्षकों ने कक्षा एक से आठ तक की हुई परीक्षा की कॉपी जांच का भी बहिष्कार किया। बुधवार को शिक्षकों ने कलमबंद हड़ताल की। टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने कॉपी जांच नहीं करने का निर्णय लिया है। कॉपी जांच बहिष्कार की वजह से लगभग सात लाख बच्चों का रिजल्ट फंस सकता है। हालांकि कुछ संकुल में कॉपी जांच हो रही है, वहीं कई जगहों पर शिक्षकों ने बहिष्कार कर रखा है।

UPTET news

Blogger templates