सभी साथियों को नमस्कार ,
आज मैं पटना जिला, TSS, संगठन मंत्री की हैसियत से सम्बोधित कर रहा हूँ ।ताकि हमारे tet बन्धु दिग्भ्रमित न हो । ये मैं एक tet साथी के ही विचारों को tss का विचार दे रहा हूँ ।विचारणीय बिंदु निम्न है --
1)भावी अनैच्छिक व अल्पकालिक संघीय एकता का फल समान रूप से टीईटी शिक्षकों को भी नसीब हो, न कि पूर्व की भाँति इस बार भी किसी एक संघ का कार्ड चल जाये ।
2)अप्रशिक्षितों की उपेक्षा न हो
3) मेधा/गुणवत्ता की जगह लंबी सेवावधी आधारित लाभकारी व्यवस्था सभी पूर्वनियोजित संघों के केन्द्र बिन्दु में हैं । अतः इस बार हर स्थिति में हर पल सजग रहने की आवश्यकता है ।
3) छल के सभी उपाय भी पूर्व से तैयार रखने होंगे ।
4) पूर्व नियोजितों के हमारे अधिकार हनन संबंधी अब तक के व संभावित सभी माँगों व कदम का काट पूर्व से तैयार रखना होगा ।
5)इस बार उपयोग करके फेंके जाने वालों में हम नहीं हों ।
6) इस बार "सबका साथ, सबका विकास" की जगह "सबका साथ, अपना विकास" की गोपनीय/अंदरूनी नीति पर चलना होगा ।
7)सेवा अवधि (वरीयता) आधारित फेज वाइज समान वेतन अथवा सरकारीकरण जैसी माँग का जवाब नियुक्ति पूर्व परीक्षा (टीईटी) अथवा पुनर्परीक्षा आधारित माँग हमारी ओर से मजबूत करनी होगी ।
8) सेवावधि आधारित कोई अतिरिक्त अधिभार अंक की व्यवस्था न हो । क्योंकि शिक्षक की मेधाआधारित गुणवत्ता अधिक महत्वपूर्ण है, न कि सेवावधि आधारित तथाकथित गुणवत्ता ।
इसमें निश्चय ही हमारे टीईटी शिक्षक साथी 80% से अधिक सफल होंगे, जो पूर्व नियोजितों से उलट स्थिति होगी । साथ ही tet शिक्षकों का गौरव पुनः वापस लौटेगा । किसी साथी के पास इससे बेहतर रणनीति है तो जरूर sms करें ।
साराशं--अतः tss,पटना जिला,प्रदेश काऱयकारिणी के मार्गदर्शन में सभी tet साथियों को निर्देश देती है कि अगले आदेश तक अपने सभी शैक्षणिक और मूल्यांकन सम्बन्धी काम यथावत करते रहे ।
धन्यवाद,
मनोज कुमार
सँगठनमंत्री सह मीडिया प्रभारी,
TSS,पटना जिला ।
आज मैं पटना जिला, TSS, संगठन मंत्री की हैसियत से सम्बोधित कर रहा हूँ ।ताकि हमारे tet बन्धु दिग्भ्रमित न हो । ये मैं एक tet साथी के ही विचारों को tss का विचार दे रहा हूँ ।विचारणीय बिंदु निम्न है --
1)भावी अनैच्छिक व अल्पकालिक संघीय एकता का फल समान रूप से टीईटी शिक्षकों को भी नसीब हो, न कि पूर्व की भाँति इस बार भी किसी एक संघ का कार्ड चल जाये ।
2)अप्रशिक्षितों की उपेक्षा न हो
3) मेधा/गुणवत्ता की जगह लंबी सेवावधी आधारित लाभकारी व्यवस्था सभी पूर्वनियोजित संघों के केन्द्र बिन्दु में हैं । अतः इस बार हर स्थिति में हर पल सजग रहने की आवश्यकता है ।
3) छल के सभी उपाय भी पूर्व से तैयार रखने होंगे ।
4) पूर्व नियोजितों के हमारे अधिकार हनन संबंधी अब तक के व संभावित सभी माँगों व कदम का काट पूर्व से तैयार रखना होगा ।
5)इस बार उपयोग करके फेंके जाने वालों में हम नहीं हों ।
6) इस बार "सबका साथ, सबका विकास" की जगह "सबका साथ, अपना विकास" की गोपनीय/अंदरूनी नीति पर चलना होगा ।
7)सेवा अवधि (वरीयता) आधारित फेज वाइज समान वेतन अथवा सरकारीकरण जैसी माँग का जवाब नियुक्ति पूर्व परीक्षा (टीईटी) अथवा पुनर्परीक्षा आधारित माँग हमारी ओर से मजबूत करनी होगी ।
8) सेवावधि आधारित कोई अतिरिक्त अधिभार अंक की व्यवस्था न हो । क्योंकि शिक्षक की मेधाआधारित गुणवत्ता अधिक महत्वपूर्ण है, न कि सेवावधि आधारित तथाकथित गुणवत्ता ।
इसमें निश्चय ही हमारे टीईटी शिक्षक साथी 80% से अधिक सफल होंगे, जो पूर्व नियोजितों से उलट स्थिति होगी । साथ ही tet शिक्षकों का गौरव पुनः वापस लौटेगा । किसी साथी के पास इससे बेहतर रणनीति है तो जरूर sms करें ।
साराशं--अतः tss,पटना जिला,प्रदेश काऱयकारिणी के मार्गदर्शन में सभी tet साथियों को निर्देश देती है कि अगले आदेश तक अपने सभी शैक्षणिक और मूल्यांकन सम्बन्धी काम यथावत करते रहे ।
धन्यवाद,
मनोज कुमार
सँगठनमंत्री सह मीडिया प्रभारी,
TSS,पटना जिला ।