Advertisement

जांबाज अनशनकारी शिक्षिका सरला कुमारी से जुडी पांच ख़ास बातें !

जांबाज अनशनकारी शिक्षिका सरला कुमारी से जुडी पांच ख़ास बातें !
1) मुख्यमंत्री के गृह प्रखंड हरनौत की निवासी हैं !
2) समाजशास्त्र विषय से युजीसी नेट उत्तीर्ण हैं

3) stet उत्तीर्ण हैं और माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थी भी हैं !
4) tsunss नालंदा जिले की शिक्षक आंदोलन में सक्रिय हैं और संगठन के स्थापना काल से शिक्षक आंदोलन की अग्रिम पांत में खड़ी रही हैं !
5) आंदोलन में अनशन पर बैठने के जरिये वो बिहार के शिक्षक आंदोलन की आधी आबादी को यह संदेश देने की कोशिश कर रही हैं कि तथाकथित मसीहाओं के भरोसे शिक्षक आंदोलन को कत्तई नही छोड़ा जा सकता है ! यह लड़ाई आम शिक्षकों की लड़ाई है और इस लड़ाई के सिपाही भी हम सब ही होंगे ! पुरे जिद और क्रांतिकारी तेवर के साथ अनशन पर बैठने की जरुरत को उन्होंने खुद रेखांकित किया है !
हम इनके जज्बे को सलाम करते हुए तमाम शक्षक शिक्षिकाओं से इनके साथ खड़े होने की अपील करते हैं !
Image may contain: one or more people

UPTET news

Blogger templates