Random-Post

निरीक्षण के नाम पर शिक्षकों पर बनाया जा रहा है दबाव

दो शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधीक्षक को लिखा पत्र , 20 विद्यालयों का एक माह के भीतर निरीक्षण किया गया है
कुड़ू : प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में जोर-शोर से एक चयनित जनप्रतिनिधि द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है . निरीक्षण ऐसा कि शिक्षक अपने को असहज महसूस कर रहे हैं. प्रखंड के दो  विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों ने जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र भेज अपनी पीड़ा बता चुके हैं.


बताया जाता है कि प्रखंड क्षेत्र में चुने हुए जनप्रतिनिधि द्वारा प्रखंड के करीब 20 विद्यालयों का एक माह के भीतर निरीक्षण किया गया है. इस क्रम में विद्यालयों के शिक्षकों पर कई आरोप लगाये गये हैं. मसलन मानक के अनुरूप बेंच-डेस्क की आपूर्ति नहीं होना, पोशाक ठीक नहीं होना व विद्यालय से शिक्षकों का गायब रहना आदि. इधर, दो शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजा है, जिसमें कहा है कि उक्त जनप्रतिनिधि के कहने पर काम नहीं हुआ, तो वह नाराज होकर निरीक्षण कर रहे हैं.

Recent Articles