बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) की इंटरस्तरीय परीक्षा रद्द कर दी गयी है. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके आदेश दे दिये हैं. विगत 5 जनवरी को हुई दूसरे चरण की परीक्षा के क्वेश्चन पेपर पहले से ही लीक हो जाने के बाद मामले ने ख़ासा तूल पकड़ लिया था.
*SIT की प्रारंभिक रिपोर्ट पर कार्रवाई*
मामले की जांच के लिए एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में गठित SIT ने पुलिस मुख्यालय को अपनी प्रारंभिक रिर्पोट सौंपी थी जिसमें बिहार सरकार से BSSC परीक्षा रद्द करने की सिफारिश की गई थी. साथ ही जांच के लिए और भी टीम गठित करने की मांग भी की गई थी. इस मामले में पुलिस ने अबतक आयोग के डाटा ऑपरेटर सहित सात लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. SIT ने इसको लेकर आयोग के सचिव परमेश्वर राम से भी मंगलवार को लंबी पूछताछ की थी. साथ ही उनके आवास की भी 6 घंटों से ज्यादा समय तक तलाशी ली गई. पुलिस के अनुसार उन्हें तलाशी में कई अहम् कागजात हाथ लगे हैं जिनकी जांच की जा रही है
*जांच में आर्थिक अपराध इकाई भी शामिल*
BSSC पेपर लीक मामले की जांच में अब पटना पुलिस और SIT के साथ-साथ आर्थिक अपराध इकाई (EOU) भी शामिल हो गई है. EOU के सूत्रों के अनुसार BSSC सचिव परमेश्वर राम पर शिकंजा कसने की तैयारी चल रही है. जल्द ही उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया जा सकता है. उधर बिहार के अलग -अलग जिलो में कुल छह मामले दर्ज किये गये हैं. ताजा जानकारी मिलने तक सभी संबंधित जिलों के एसपी ने EOU को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. EOU की जांच पटना पुलिस की जांच से अलग होगी।
- सरकार कर रही है सेवा-शर्त के नाम पर नियोजित शिक्षकों के साथ धोखा
- मुख्यमंत्री और उनके अधिकारी और कार्यकर्ता आजकल गंजेड़ी की तरह नशा मे बात करते है
- बेसिक ग्रेड एंव स्नातक ग्रेड के अप्रशिक्षित अथवा प्रशिक्षणरत् शिक्षकों के साथ अपार धोखा है यह सेवाशर्त
- नियोजित शिक्षकों की याचिका पर हाईकोर्ट ने मांगा सरकार से जवाब
- TSUNSS : समान काम, समान वेतन एवम् नियमित शिक्षकों की भांति सेवाशर्त से कम कुछ भी मंजूर नही
*SIT की प्रारंभिक रिपोर्ट पर कार्रवाई*
मामले की जांच के लिए एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में गठित SIT ने पुलिस मुख्यालय को अपनी प्रारंभिक रिर्पोट सौंपी थी जिसमें बिहार सरकार से BSSC परीक्षा रद्द करने की सिफारिश की गई थी. साथ ही जांच के लिए और भी टीम गठित करने की मांग भी की गई थी. इस मामले में पुलिस ने अबतक आयोग के डाटा ऑपरेटर सहित सात लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. SIT ने इसको लेकर आयोग के सचिव परमेश्वर राम से भी मंगलवार को लंबी पूछताछ की थी. साथ ही उनके आवास की भी 6 घंटों से ज्यादा समय तक तलाशी ली गई. पुलिस के अनुसार उन्हें तलाशी में कई अहम् कागजात हाथ लगे हैं जिनकी जांच की जा रही है
*जांच में आर्थिक अपराध इकाई भी शामिल*
BSSC पेपर लीक मामले की जांच में अब पटना पुलिस और SIT के साथ-साथ आर्थिक अपराध इकाई (EOU) भी शामिल हो गई है. EOU के सूत्रों के अनुसार BSSC सचिव परमेश्वर राम पर शिकंजा कसने की तैयारी चल रही है. जल्द ही उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया जा सकता है. उधर बिहार के अलग -अलग जिलो में कुल छह मामले दर्ज किये गये हैं. ताजा जानकारी मिलने तक सभी संबंधित जिलों के एसपी ने EOU को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. EOU की जांच पटना पुलिस की जांच से अलग होगी।
- सेवा शर्त नियमावली : राज्य भर के नियोजित शिक्षको द्वारा पुरजोर विरोध , चरणबद्ध आंदोलन की तिथि का घोषणा
- मुख्यमंत्री के द्वारा शिक्षकों को लेकर दिए गए बयान का प्रारंभिक शिक्षक संघ ने किया पुरजोर विरोध
- चायनिज सेवा-शर्त का शेषभाग........ सबसे बड़ा धोखा तो अनुशासनिक कार्यवाई के मामले में
- 'नयी बोतल में पुरानी शराब' की भांति है सेवाशर्त का झुनझुना
- अच्छी सूचना : प्रशिक्षण के मामले में ODL , DPE संवर्द्धन शुरू
- सेवा शर्त के प्रारूप मंजूर नहीं : यह सेवा शर्त निरीह शिक्षकों के दर्द के मलहम के जगह और दर्द बढाने वाला
- बिंदुवार विश्लेषण : नियोजित शिक्षकों के साथ बहुत बड़ा धोखा