; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

चार शिक्षकों से बीइओ ने किया जवाब-तलब

खजौली : प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जयदेव महतो ने मंगलवार को प्रखंड के दो विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया.  निरीक्षण के क्रम में दोनों विद्यालय के कुल चार शिक्षक बिना सूचना विद्यालय से अनुपस्थित पाये गये.
बीइओ ने इसे गंभीरता से लेते हुए अनुपस्थित चारों शिक्षकों से कारणपृच्छा करते हुए विद्यालय प्रधान को उनके एक दिन का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया.  वहीं दोनों विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति भी काफी कम थी. उन्होंने दोनों विद्यालय के प्रधानों को छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

बीइओ श्री महतो ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय नरार थानटोल के कुल चार शिक्षकों में  एक शिक्षक मो़ नूर आलम 9:45 तक बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित थे. वहीं मध्य विद्यालय गुलरियाटोल के कुल आठ शिक्षकों में तीन शिक्षक साधु शरण पासवान, संजय कुमार सिंह एवं पूनीता कुमारी 10:00 बजे तक बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित थे.  उन्होने कहा कि शिक्षकों की अब विद्यालयों में लेट लतीफी नहीं चलेगी. उन्होने लगातार विद्यालयों का औचक निरीक्षक किये जाने की बात कही.

UPTET news