जिस प्रकार सोशल मीडिया पर नियोजित शिक्षकों के संबंधित प्रतिक्षारत् सेवाशर्त के प्रारूप वायरल हो रहा तथा ऐसा लग रहा भी हैं की इस वायरल सेवाशर्त हीं आनेवाले सेवाशर्त हो सकता हैं तो यह सेवाशर्त किसी शर्त पर मंजूर के लायक नहीं हैं । सेवाशर्त के निर्माण के लिए कमिटी का गठन निम्न मांग हेतु की गयी थी
2. प्रोन्नति
3. निरंतरता
4. अन्य सेवाशर्त
उक्त बिंदु ओ के संदर्भ मैं वायरल हो रहे सेवशर्त को जब अवलोकन किया जाये तो कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ । स्थानांतरण के संबंध में वही बाते जो पूर्व मैं थी । प्रोन्नति में अप्रशिक्षितो एंव सेवकाल में प्रशिक्षण लेने वाले के बारे में उलझाकर रख दिया गया । इस सेवा शर्त में मिला तो कुछ नहीं मगर अब मुखिया , प्रमुख , बी डी ओ , को अधिकार हो गया कि जहां चाहे हमें फेंक दे ( प्रशासनिक स्थानांतरण) । उपर से पहले से जो दंड का प्रावधान कम था और उसमें जोड़ दिया गया । एसा लग रहा हैं कि यह सेवा शर्त निरीह शिक्षकों के दर्द के मलहम के जगह और दर्द बढाने वाला हैं । अत: यह सेव शर्त हमे स्वीकार नहीं , हमें नियमित शिक्षकों के भांति प्रोन्नति , पेंशन ,पी एफ , स्थानांतरण वाली सेव सेवा शर्त चाहिए इससे कम कुछ नहीं ।
✍------------------
राजेश प्र यादव
मीडिया प्रभारी
BPNPSS
पीपराकोठी पूर्वीचंपारण
- सरकार कर रही है सेवा-शर्त के नाम पर नियोजित शिक्षकों के साथ धोखा
- मुख्यमंत्री और उनके अधिकारी और कार्यकर्ता आजकल गंजेड़ी की तरह नशा मे बात करते है
- बेसिक ग्रेड एंव स्नातक ग्रेड के अप्रशिक्षित अथवा प्रशिक्षणरत् शिक्षकों के साथ अपार धोखा है यह सेवाशर्त
- नियोजित शिक्षकों की याचिका पर हाईकोर्ट ने मांगा सरकार से जवाब
- TSUNSS : समान काम, समान वेतन एवम् नियमित शिक्षकों की भांति सेवाशर्त से कम कुछ भी मंजूर नही
2. प्रोन्नति
3. निरंतरता
4. अन्य सेवाशर्त
उक्त बिंदु ओ के संदर्भ मैं वायरल हो रहे सेवशर्त को जब अवलोकन किया जाये तो कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ । स्थानांतरण के संबंध में वही बाते जो पूर्व मैं थी । प्रोन्नति में अप्रशिक्षितो एंव सेवकाल में प्रशिक्षण लेने वाले के बारे में उलझाकर रख दिया गया । इस सेवा शर्त में मिला तो कुछ नहीं मगर अब मुखिया , प्रमुख , बी डी ओ , को अधिकार हो गया कि जहां चाहे हमें फेंक दे ( प्रशासनिक स्थानांतरण) । उपर से पहले से जो दंड का प्रावधान कम था और उसमें जोड़ दिया गया । एसा लग रहा हैं कि यह सेवा शर्त निरीह शिक्षकों के दर्द के मलहम के जगह और दर्द बढाने वाला हैं । अत: यह सेव शर्त हमे स्वीकार नहीं , हमें नियमित शिक्षकों के भांति प्रोन्नति , पेंशन ,पी एफ , स्थानांतरण वाली सेव सेवा शर्त चाहिए इससे कम कुछ नहीं ।
✍------------------
राजेश प्र यादव
मीडिया प्रभारी
BPNPSS
पीपराकोठी पूर्वीचंपारण
- आम शिक्षकों की ओर से कुछ सवाल...........आचार्य रवि
- सेवा शर्त नियमावली : राज्य भर के नियोजित शिक्षको द्वारा पुरजोर विरोध , चरणबद्ध आंदोलन की तिथि का घोषणा
- मुख्यमंत्री के द्वारा शिक्षकों को लेकर दिए गए बयान का प्रारंभिक शिक्षक संघ ने किया पुरजोर विरोध
- चायनिज सेवा-शर्त का शेषभाग........ सबसे बड़ा धोखा तो अनुशासनिक कार्यवाई के मामले में
- 'नयी बोतल में पुरानी शराब' की भांति है सेवाशर्त का झुनझुना
- अच्छी सूचना : प्रशिक्षण के मामले में ODL , DPE संवर्द्धन शुरू
- सेवा शर्त के प्रारूप मंजूर नहीं : यह सेवा शर्त निरीह शिक्षकों के दर्द के मलहम के जगह और दर्द बढाने वाला