Random-Post

सेवा शर्त के प्रारूप मंजूर नहीं : यह सेवा शर्त निरीह शिक्षकों के दर्द के मलहम के जगह और दर्द बढाने वाला

जिस प्रकार सोशल मीडिया पर नियोजित शिक्षकों के संबंधित प्रतिक्षारत् सेवाशर्त के प्रारूप वायरल हो रहा तथा ऐसा लग रहा भी हैं की इस वायरल सेवाशर्त हीं आनेवाले सेवाशर्त हो सकता हैं तो यह सेवाशर्त किसी शर्त पर मंजूर के लायक नहीं हैं । सेवाशर्त के निर्माण के लिए कमिटी का गठन निम्न मांग हेतु की गयी थी
1. स्थानांतरण ( अंतरजिला)
2. प्रोन्नति
3. निरंतरता
4. अन्य सेवाशर्त
उक्त बिंदु ओ के संदर्भ मैं वायरल हो रहे सेवशर्त को जब अवलोकन किया जाये तो कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ । स्थानांतरण के संबंध में वही बाते जो पूर्व मैं थी । प्रोन्नति में अप्रशिक्षितो एंव सेवकाल में प्रशिक्षण लेने वाले के बारे में उलझाकर रख दिया गया । इस सेवा शर्त में मिला तो कुछ नहीं मगर अब मुखिया , प्रमुख , बी डी ओ , को अधिकार हो गया कि जहां चाहे हमें फेंक दे ( प्रशासनिक स्थानांतरण) । उपर से पहले से जो दंड का प्रावधान कम था और उसमें जोड़ दिया गया । एसा लग रहा हैं कि यह सेवा शर्त निरीह शिक्षकों के दर्द के मलहम के जगह और दर्द बढाने वाला हैं । अत: यह सेव शर्त हमे स्वीकार नहीं , हमें नियमित शिक्षकों के भांति प्रोन्नति , पेंशन ,पी एफ , स्थानांतरण वाली सेव सेवा शर्त चाहिए इससे कम कुछ नहीं ।
✍------------------
राजेश प्र यादव
मीडिया प्रभारी
BPNPSS
पीपराकोठी पूर्वीचंपारण

Recent Articles