Random-Post

बिंदुवार विश्लेषण : नियोजित शिक्षकों के साथ बहुत बड़ा धोखा

आज बहुत सारे वाट्स अप ग्रुप पर प्रारंभिक नियोजित शिक्षकों के नई सेवा शर्त का प्रारूप पोस्ट किया गया है | मुझे भी किसी बंधु के माध्यम से वह प्रारूप हाथ लगा है | मैं यह नहीं जानता की यह प्रारूप सही है या गलत लेकिन यदि यह प्रारूप सही है तो निश्चित रूप से नियोजित शिक्षकों के साथ बहुत बड़ा धोखा होने जा रहा है |
इस धोखा के जिम्मेदार और कोई नहीं हमारे नियोजित शिक्षकों के नेर्तृत्वकर्ता है | मैं उस प्रारूप के प्रत्येक बातो का बिंदुवार विश्लेषण नीचे कर रहा हूँ..........
(1) स्वैच्छिक स्थानांतरण-
स्वैच्छिक स्थानांतरण के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है| जिस प्रकार से स्थानांतरण का शर्त सरकार लगा रही है,उससे किसी का स्थानांतरण संभव नहीं हो पाएगा | दरअसल नियोजन इकाई के स्वायत्त व स्वतंत्रता का संवैधानिक बाध्यता दिखाकर हम लोगों को स्वैच्छिक स्थानांतरण की सुविधा से वंचित किया जा रहा है| वर्तमान में कमिटी यह अनुशंसा करने जा रही है कि स्वैच्छिक स्थानांतरण अर्थात एक नियोजन इकाई से दूसरे नियोजन इकाई में स्थानांतरण तीन शर्तो पर किया जा सकेगा|(क) यदि कोई महिला शिक्षिका की शादी नियोजित नियोजन इकाई से दूर हो गई है तो वैसे शिक्षिका का स्थानांतरण दूसरे नियोजन इकाई मे किया जा सकता है|(ख) यदि किसी शिक्षक एवं शिक्षिका को असाध्य रोग है और वें नियोजित नियोजन इकाई के अंदर काम करने में असमर्थ है तो वैसे शिक्षक /शिक्षिका को अपने नजदीकी समान नियोजन इकाई की कोटी में स्थानांतरण किया जा सकेगा| (ग) यदि आप अपने गृह जिला से दूसरे जिला के प्रखंड में प्रखंड शिक्षक के रूप में कार्यरत है तथा आप अपने जिला के नजदीकी प्रखंड में आना चाहते हैं तो यह तभी संभव होगा जब आपके गृह जिला के उसी प्रखंड से कोई शिक्षक आपके वर्तमान कार्यरत प्रखंड में आना चाहेंगे अर्थात परस्पर स्थानांतरण (Mutualy Transfer)
जारी है.........
धन्यवाद

Recent Articles