Random-Post

BSSC पेपर लीक मामले में को लेकर महागठबंधन में दो फाड़

पटना: BSSC द्वारा आयोजित इंटर स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक मामले पर फजीहत झेल रही सरकार ने जांच का आदेश दिया है। सीएम नीतीश कुमार ने BSSC पेपर लीक मामले में जैसे ही जांच के आदेश दिए महागठबंधन में बवाल मच गया।
महागठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी राजद ने नीतीश कुमार के फैसले पर सवाल खड़ा कर दिया है। बताया जा रहा है कि राजद विधायक भाई वीरेन्द्र ने जांच टीम पर नाराजगी जाहिर किया है।

राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने जांच टीम पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इस मामले को हल्का में नहीं लेना चाहिए इस बिहार कर्मचारी चयन आयोग में क्रिया कलाप पर शुरू से ही संदेह के घेरे में है बिहार कर्मचारी चयन आयोग के सचिव परमेश्वर राय पर भी गंभीर आरोप लगाया है। वहीं इस पुरे मामले पर उन्होंने कहा ”यह जांच काफी नहीं है इस जांच से कुछ नहीं होने वाला है यह एक खानापूर्ति मात्र बनकर रह जाएगा। अगर सरकार सचमुच में जांच करवाकर छात्रों के साथ इन्साफ करवाना चाहती है तो इस पुरे मामले को सीबीआई से जांच कराई जाय। इसमें भी बिहार टॉपर घोटाले जैसा ही परिणाम देखने को मिलेगा।”

उल्लेखनीय है कि इससे पहले बिहार टॉपर, छात्रवृति, पुस्तक घोटाला के बाद अब बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा ली जा रही परिक्षाओं में लगातार प्रश्नपत्र लीक मामले में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भाजपा डॉ प्रेम कुमार ने नीतीश सरकार को गृहनगर बिहारशरीफ में घेर चुके हैं। डॉ प्रेम कुमार को अब BSSC मामले में भाई वीरेंद्र का साथ मिला गया

Recent Articles