पटना: BSSC द्वारा आयोजित इंटर स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक मामले पर फजीहत झेल रही सरकार ने जांच का आदेश दिया है। सीएम नीतीश कुमार ने BSSC पेपर लीक मामले में जैसे ही जांच के आदेश दिए महागठबंधन में बवाल मच गया।
राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने जांच टीम पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इस मामले को हल्का में नहीं लेना चाहिए इस बिहार कर्मचारी चयन आयोग में क्रिया कलाप पर शुरू से ही संदेह के घेरे में है बिहार कर्मचारी चयन आयोग के सचिव परमेश्वर राय पर भी गंभीर आरोप लगाया है। वहीं इस पुरे मामले पर उन्होंने कहा ”यह जांच काफी नहीं है इस जांच से कुछ नहीं होने वाला है यह एक खानापूर्ति मात्र बनकर रह जाएगा। अगर सरकार सचमुच में जांच करवाकर छात्रों के साथ इन्साफ करवाना चाहती है तो इस पुरे मामले को सीबीआई से जांच कराई जाय। इसमें भी बिहार टॉपर घोटाले जैसा ही परिणाम देखने को मिलेगा।”
उल्लेखनीय है कि इससे पहले बिहार टॉपर, छात्रवृति, पुस्तक घोटाला के बाद अब बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा ली जा रही परिक्षाओं में लगातार प्रश्नपत्र लीक मामले में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भाजपा डॉ प्रेम कुमार ने नीतीश सरकार को गृहनगर बिहारशरीफ में घेर चुके हैं। डॉ प्रेम कुमार को अब BSSC मामले में भाई वीरेंद्र का साथ मिला गया
- वार्षिक मूल्यांकन 2016 -17 हेतु निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना से Meeting updates
- प्रश्न है कौन तय करेगा शिक्षकों के मुद्दे ? एक मांग : समान काम, समान वेतन..
- हाई कोर्ट में सामान काम के बदले सामान वेतन के मुद्दे को भटकाने की साजिश लग रहा है ये आज का..ब्रेकिंग न्यूज़..
- समान काम, समान वेतन और बिहार सरकार!
- शिक्षा विभाग का कारनामा, छुट्टी के दिन का काटा वेतन
- स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति के लिए मांगा दिशा निर्देश
- Court update : Saman kaam , Saman Betan
- एटीएम से कैश निकालने की लिमिट बढ़ाकर 24000 कर सकती है सरकार, वीकली लिमिट में नहीं होगा बदलाव
राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने जांच टीम पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इस मामले को हल्का में नहीं लेना चाहिए इस बिहार कर्मचारी चयन आयोग में क्रिया कलाप पर शुरू से ही संदेह के घेरे में है बिहार कर्मचारी चयन आयोग के सचिव परमेश्वर राय पर भी गंभीर आरोप लगाया है। वहीं इस पुरे मामले पर उन्होंने कहा ”यह जांच काफी नहीं है इस जांच से कुछ नहीं होने वाला है यह एक खानापूर्ति मात्र बनकर रह जाएगा। अगर सरकार सचमुच में जांच करवाकर छात्रों के साथ इन्साफ करवाना चाहती है तो इस पुरे मामले को सीबीआई से जांच कराई जाय। इसमें भी बिहार टॉपर घोटाले जैसा ही परिणाम देखने को मिलेगा।”
उल्लेखनीय है कि इससे पहले बिहार टॉपर, छात्रवृति, पुस्तक घोटाला के बाद अब बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा ली जा रही परिक्षाओं में लगातार प्रश्नपत्र लीक मामले में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भाजपा डॉ प्रेम कुमार ने नीतीश सरकार को गृहनगर बिहारशरीफ में घेर चुके हैं। डॉ प्रेम कुमार को अब BSSC मामले में भाई वीरेंद्र का साथ मिला गया
- प्रायमरी टीचर्स के लिए TET जरूरी, मौजूदा टीचर्स को पास करनी होगा एग्जाम
- 7वां वेतन में नियोजित शिक्षकों को लाभ और पे बैण्ड (5200-20200) एवं (9300-34800) के अनुसार अन्तर
- 7th पे कमीशन की सिफारिशें मंजूर : Q&A में समझें कब से मिलेगी बढ़ी सैलरी? कैसे और कितना फायदा मिलेगा फायदा ?
- नियोजित शिक्षक अभियर्थियों की काउंसि¨लग 27 को
- शिक्षकों के 14 हजार पदों पर बहाली जल्द , बीएसईबी को दिया तैयारी का निर्देश
- 646 हेडमास्टरों की शुरू हुई पोस्टिंग की तैयारी
- कॉपी मूल्यांकन के लिए शिक्षकों को मिलेगा टीए
- मनचाहे स्कूल में करा सकेंगे स्थानान्तरण