मोतिहारी : फर्जी प्रमाण पत्र पर टीइटी शिक्षक नियोजन मामले में समय सीमा समाप्त होने के बाद भी जिले के 21 प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जवाब नहीं दे पाये हैं. ऐसे में फर्जी शिक्षकों को संरक्षण देने में इन लोगों की भूमिका संदेहास्पद हो गयी है.
पत्र 12 जनवरी को जारी हुआ था. इसको ले करीब आधा दर्जन बीइओ ने जवाब दिया है और शेष बीइओ निर्धारित समय बीतने के एक सप्ताह बाद तक जवाब नहीं दे पाये हैं. विभाग की शंका जवाब नहीं देनेवाले बीइओ पर बढ़ गयी है. ऐसे में नये सिरे से प्रखंडवार टीइटी शिक्षकों के भुगतान की सूची व बीइओ द्वारा पूर्व में दी गयी सूची का मिलान किया जायेगा. पकड़े जाने पर संबंधित बीइओ की गर्दन फंस सकती है.
क्या है मामला : टीइटी शिक्षकों के फर्जी प्रमाण पत्र मामले की जांच निगरानी टीम कर रही है. इधर विभाग को पूर्व डीपीओ व संबंधित कर्मी द्वारा 2174 शिक्षकों की सूची दे गयी थी, जिसमें करीब 150 शिक्षक जांच के दायरे में थे. अब 2034 शिक्षकों की सूची दी गयी है. ऐसे में 113 शिक्षकों का प्रमाण पत्र संचिका विभाग से गायब है. दोनों पर पूर्व डीइओ, डीपीओ व संबंधित कर्मी का हस्ताक्षर है. संबंधित कर्मी द्वारा जो जवाब दिया गया है उससे विभाग संतुष्ट नहीं है.
- शिक्षामंत्री का घेराव करेंगे टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी
- शिक्षा विभाग के आधा दर्जन अफसरों को अतिरिक्त प्रभार
- समान काम समान वेतन लागू कराने को लेकर शिक्षक करेंगे 27 से विधानसभा घेराव
- हुंकार भरेंगे शिक्षक बैठक . 12 फरवरी से शुरू करेंगे अभियान
- सरकार नियोजन जैसे कलंक से शिक्षकों को दे मुक्ति
- एक सप्ताह के अंदर नियोजित शिक्षकों के सेवाशर्त को लागू कर दिया जायेगा
पत्र 12 जनवरी को जारी हुआ था. इसको ले करीब आधा दर्जन बीइओ ने जवाब दिया है और शेष बीइओ निर्धारित समय बीतने के एक सप्ताह बाद तक जवाब नहीं दे पाये हैं. विभाग की शंका जवाब नहीं देनेवाले बीइओ पर बढ़ गयी है. ऐसे में नये सिरे से प्रखंडवार टीइटी शिक्षकों के भुगतान की सूची व बीइओ द्वारा पूर्व में दी गयी सूची का मिलान किया जायेगा. पकड़े जाने पर संबंधित बीइओ की गर्दन फंस सकती है.
क्या है मामला : टीइटी शिक्षकों के फर्जी प्रमाण पत्र मामले की जांच निगरानी टीम कर रही है. इधर विभाग को पूर्व डीपीओ व संबंधित कर्मी द्वारा 2174 शिक्षकों की सूची दे गयी थी, जिसमें करीब 150 शिक्षक जांच के दायरे में थे. अब 2034 शिक्षकों की सूची दी गयी है. ऐसे में 113 शिक्षकों का प्रमाण पत्र संचिका विभाग से गायब है. दोनों पर पूर्व डीइओ, डीपीओ व संबंधित कर्मी का हस्ताक्षर है. संबंधित कर्मी द्वारा जो जवाब दिया गया है उससे विभाग संतुष्ट नहीं है.
- टीचर भर्ती: यहां निकली 7000 पदों पर भर्तियां, जल्दी करें अप्लाई
- 1-5 बीएड शिक्षक के साथ ही B.ed. विशेष तथा D.ed. विशेष के 6 माह संवर्द्धन हेतू SCERT PATNA ने अतिरिक्त सूचना के लिए निकाला पत्र
- नीतिश कैबिनेट का फैसला : जम्मू-कश्मीर से बीएड करने वाले भी सरकारी नौकरी के लिए योग्य
- बिहार राज्य शिक्षा नियमावली 2011 tet-stet शिक्षकों के साथ जुल्म की बेइन्तहा
- स्नातक ग्रेड शिक्षकों की वरीयता : स्नातक ग्रेड शिक्षक 'प्रधान शिक्षक' के प्रभार में रहेंगे
- प्रशिक्षण से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर कई पदाधिकारियों से मिला Tsunss
- समान काम का समान वेतन,सेवा शर्त अप्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड पे अन्य माँगो को लेकर बैठक : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ
- राज्य सरकार उड़ा रही है शिक्षा अधिकार कानून की धज्जियां
- एसीपी की सुविधा अगर हम नियोजित शिक्षकों को सरकार देती है तो............
- राजधानी के 1190 निजी स्कूल होंगे बंद, प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने लगाई मुहर