बिहार के मुख्यमंत्री को मेरा नमस्कार
उस मुख्यमंत्री को नमस्कार जो बात तो न्याय के साथ विकास का करता है लेकिन अन्याय के मामले मे रावण और कंश को भी पछाड़ देता है । मै इनके कुकृत्य को बताता हूॅ ।
2- आपके शासन मे कोई ऐसी परीक्षा नही जो साफ सुथरा रहा हो । चाहे bssc द्वारा आयोजित je , graduate level या फिर inter level का परीक्षा हो । यहा भी आपने मेधा का गला घोटा ।
स्पष्ट है न आपका वास्ता न्याय से है न कानून से । न आपकी कोई नैतिकता है न सिद्धांत बस बिना पेंदी के लोटा है । लेकिन याद रखिये अन्याय करने का अंतिम अंजाम वही होता है जो रावण और कंश का हूआ था । उसे भी आपके तरह घमंड था वो खुद को ईश्वर समझने की भूल कर बैठा था वह अपने शब्द को न्याय मानता था । आप भी वही कर रहे है मुझे नही पता आपका गति रावण के जैसा होगा या कंश के जैसा । लेकिन ईश्वर से मेरी प्रार्थना होगी कि आपको सद्बुद्धि प्रदान करे ।
बिहार का एक आहत निवासी
कुणाल रंजन
उस मुख्यमंत्री को नमस्कार जो बात तो न्याय के साथ विकास का करता है लेकिन अन्याय के मामले मे रावण और कंश को भी पछाड़ देता है । मै इनके कुकृत्य को बताता हूॅ ।
- सरकार कर रही है सेवा-शर्त के नाम पर नियोजित शिक्षकों के साथ धोखा
- मुख्यमंत्री और उनके अधिकारी और कार्यकर्ता आजकल गंजेड़ी की तरह नशा मे बात करते है
- बेसिक ग्रेड एंव स्नातक ग्रेड के अप्रशिक्षित अथवा प्रशिक्षणरत् शिक्षकों के साथ अपार धोखा है यह सेवाशर्त
- नियोजित शिक्षकों की याचिका पर हाईकोर्ट ने मांगा सरकार से जवाब
- TSUNSS : समान काम, समान वेतन एवम् नियमित शिक्षकों की भांति सेवाशर्त से कम कुछ भी मंजूर नही
2- आपके शासन मे कोई ऐसी परीक्षा नही जो साफ सुथरा रहा हो । चाहे bssc द्वारा आयोजित je , graduate level या फिर inter level का परीक्षा हो । यहा भी आपने मेधा का गला घोटा ।
स्पष्ट है न आपका वास्ता न्याय से है न कानून से । न आपकी कोई नैतिकता है न सिद्धांत बस बिना पेंदी के लोटा है । लेकिन याद रखिये अन्याय करने का अंतिम अंजाम वही होता है जो रावण और कंश का हूआ था । उसे भी आपके तरह घमंड था वो खुद को ईश्वर समझने की भूल कर बैठा था वह अपने शब्द को न्याय मानता था । आप भी वही कर रहे है मुझे नही पता आपका गति रावण के जैसा होगा या कंश के जैसा । लेकिन ईश्वर से मेरी प्रार्थना होगी कि आपको सद्बुद्धि प्रदान करे ।
बिहार का एक आहत निवासी
कुणाल रंजन
- आम शिक्षकों की ओर से कुछ सवाल...........आचार्य रवि
- सेवा शर्त नियमावली : राज्य भर के नियोजित शिक्षको द्वारा पुरजोर विरोध , चरणबद्ध आंदोलन की तिथि का घोषणा
- मुख्यमंत्री के द्वारा शिक्षकों को लेकर दिए गए बयान का प्रारंभिक शिक्षक संघ ने किया पुरजोर विरोध
- चायनिज सेवा-शर्त का शेषभाग........ सबसे बड़ा धोखा तो अनुशासनिक कार्यवाई के मामले में
- 'नयी बोतल में पुरानी शराब' की भांति है सेवाशर्त का झुनझुना
- अच्छी सूचना : प्रशिक्षण के मामले में ODL , DPE संवर्द्धन शुरू
- सेवा शर्त के प्रारूप मंजूर नहीं : यह सेवा शर्त निरीह शिक्षकों के दर्द के मलहम के जगह और दर्द बढाने वाला