ऐसा लगता है कि हमें अज्ञानियों से प्रेम है. इसके सबूत उनकी टिप्पणियों और नीतियों के रूप में बिखरे पड़े हैं जिन्हें हम संसद और विधानसभाओं में चुनकर भेजते हैं. उन्हें कुछ खबर नहीं कि शिक्षा क्या है. एक शिक्षक के काम को घंटों में नहीं बांधा जा सकता : पढ़ाने से पहले तैयारी भी जरूरी होती है.
यह हमारे राजनेताओं के उस अज्ञान का नतीजा है जिसमें गहरा असम्मान भी घुला हुआ है. हाल ही में कानून राज्य मंत्री पीपी चौधरी का कहना था कि सिर्फ शिक्षक ही नहीं बल्कि छात्रों की भी चुनाव में ड्यूटी लगाई जानी चाहिए. वे राज्य सभा के एक सदस्य की उस टिप्पणी का जवाब दे रहे थे जिसमें कहा गया था कि शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी से छूट दी जानी चाहिए क्योंकि इससे उनके शिक्षण कार्य में बाधा पड़ती है. भारतीय जनता पार्टी के नेता चौधरी ने इस पर नैतिक और राष्ट्रभक्ति वाला दृष्टिकोण अपना लिया. वे बुनियादी कर्तव्यों और देश सेवा की बात करने लगे जिसमें बच्चों को शामिल होना चाहिए और इसे भी अपनी शिक्षा का हिस्सा मानना चाहिए. साफ है कि चौधरी शिक्षा से भी अनभिज्ञ हैं.
इससे एक बात और साफ होती है. कानून राज्य मंत्री चाहते हैं कि जिस काम को उनकी पार्टी देशसेवा कहे उसमें पूरा देश बिना सवाल किए लग जाए. इस सवाल में जो मुद्दे छिपे थे, उनको लेकर भी चौधरी की उदासीनता साफ दिखती है. शिक्षा कानून और फिर शिक्षा के अधिकार कानून में कहा गया था कि जनगणना, आपदा राहत और चुनाव संबंधी काम के लिए शिक्षकों का इस्तेमाल किया जा सकता है. संविधान भी कहता है कि चुनाव के काम में सारे सरकारी कर्मचारी हिस्सा ले सकते हैं. हैरानी की बात है कि शिक्षा का अधिकार कानून दो कर्मचारियों उदाहरण के लिए एक बैंक कर्मचारी और एक शिक्षक में फर्क नहीं करता. शिक्षकों को चुनाव के काम में झोंकने की परंपरा बहुत फैली हुई है. कभी-कभी तो उनका एक महीना इसी में निकल जाता है. यह तब है जब 2007 में सुप्रीम कोर्ट कह चुका है कि शिक्षकों को चुनाव संबंधी काम पर सिर्फ चुनाव और मतगणना के दिन लगाया जाए जिस दिन स्कूलों की भी छुट्टी होती है. इसी तरह शिक्षकों से जबरन मिड डे मील की निगरानी करने के मामले में अलग-अलग हाईकोर्टों द्वारा दिए गए आदेशों की भी अक्सर उपेक्षा हो रही है. हो सकता है पीपी चौधरी को लगता हो कि कानून राज्य मंत्री होने की हैसियत से वे कानूनों और अदालतों की अवहेलना कर सकते हैं. ‘देश की सेवा’ के लिए बच्चों को चुनाव के काम में लगाने का उनका विचार एक तरह से बाल श्रम के खिलाफ कानूनों को भी नजरअंदाज करता है. करेगा ही. आखिर इस ‘श्रेष्ठ कोटि की देश सेवा’ ने ही उन्हें उनकी मौजूदा कुर्सी तक पहुंचाया है.
- नियोजित शिक्षकों की याचिका पर हाईकोर्ट ने मांगा सरकार से जवाब
- TSUNSS : समान काम, समान वेतन एवम् नियमित शिक्षकों की भांति सेवाशर्त से कम कुछ भी मंजूर नही
- आम शिक्षकों की ओर से कुछ सवाल...........आचार्य रवि
- सेवा शर्त नियमावली : राज्य भर के नियोजित शिक्षको द्वारा पुरजोर विरोध , चरणबद्ध आंदोलन की तिथि का घोषणा
- मुख्यमंत्री के द्वारा शिक्षकों को लेकर दिए गए बयान का प्रारंभिक शिक्षक संघ ने किया पुरजोर विरोध
यह हमारे राजनेताओं के उस अज्ञान का नतीजा है जिसमें गहरा असम्मान भी घुला हुआ है. हाल ही में कानून राज्य मंत्री पीपी चौधरी का कहना था कि सिर्फ शिक्षक ही नहीं बल्कि छात्रों की भी चुनाव में ड्यूटी लगाई जानी चाहिए. वे राज्य सभा के एक सदस्य की उस टिप्पणी का जवाब दे रहे थे जिसमें कहा गया था कि शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी से छूट दी जानी चाहिए क्योंकि इससे उनके शिक्षण कार्य में बाधा पड़ती है. भारतीय जनता पार्टी के नेता चौधरी ने इस पर नैतिक और राष्ट्रभक्ति वाला दृष्टिकोण अपना लिया. वे बुनियादी कर्तव्यों और देश सेवा की बात करने लगे जिसमें बच्चों को शामिल होना चाहिए और इसे भी अपनी शिक्षा का हिस्सा मानना चाहिए. साफ है कि चौधरी शिक्षा से भी अनभिज्ञ हैं.
इससे एक बात और साफ होती है. कानून राज्य मंत्री चाहते हैं कि जिस काम को उनकी पार्टी देशसेवा कहे उसमें पूरा देश बिना सवाल किए लग जाए. इस सवाल में जो मुद्दे छिपे थे, उनको लेकर भी चौधरी की उदासीनता साफ दिखती है. शिक्षा कानून और फिर शिक्षा के अधिकार कानून में कहा गया था कि जनगणना, आपदा राहत और चुनाव संबंधी काम के लिए शिक्षकों का इस्तेमाल किया जा सकता है. संविधान भी कहता है कि चुनाव के काम में सारे सरकारी कर्मचारी हिस्सा ले सकते हैं. हैरानी की बात है कि शिक्षा का अधिकार कानून दो कर्मचारियों उदाहरण के लिए एक बैंक कर्मचारी और एक शिक्षक में फर्क नहीं करता. शिक्षकों को चुनाव के काम में झोंकने की परंपरा बहुत फैली हुई है. कभी-कभी तो उनका एक महीना इसी में निकल जाता है. यह तब है जब 2007 में सुप्रीम कोर्ट कह चुका है कि शिक्षकों को चुनाव संबंधी काम पर सिर्फ चुनाव और मतगणना के दिन लगाया जाए जिस दिन स्कूलों की भी छुट्टी होती है. इसी तरह शिक्षकों से जबरन मिड डे मील की निगरानी करने के मामले में अलग-अलग हाईकोर्टों द्वारा दिए गए आदेशों की भी अक्सर उपेक्षा हो रही है. हो सकता है पीपी चौधरी को लगता हो कि कानून राज्य मंत्री होने की हैसियत से वे कानूनों और अदालतों की अवहेलना कर सकते हैं. ‘देश की सेवा’ के लिए बच्चों को चुनाव के काम में लगाने का उनका विचार एक तरह से बाल श्रम के खिलाफ कानूनों को भी नजरअंदाज करता है. करेगा ही. आखिर इस ‘श्रेष्ठ कोटि की देश सेवा’ ने ही उन्हें उनकी मौजूदा कुर्सी तक पहुंचाया है.
- चायनिज सेवा-शर्त का शेषभाग........ सबसे बड़ा धोखा तो अनुशासनिक कार्यवाई के मामले में
- 'नयी बोतल में पुरानी शराब' की भांति है सेवाशर्त का झुनझुना
- अच्छी सूचना : प्रशिक्षण के मामले में ODL , DPE संवर्द्धन शुरू
- सेवा शर्त के प्रारूप मंजूर नहीं : यह सेवा शर्त निरीह शिक्षकों के दर्द के मलहम के जगह और दर्द बढाने वाला
- बिंदुवार विश्लेषण : नियोजित शिक्षकों के साथ बहुत बड़ा धोखा
- बिहार के मुख्यमंत्री के कुकृत्य : नही पता आपका गति रावण के जैसा होगा या कंश के जैसा