Random-Post

सेवा शर्त नियमावली : राज्य भर के नियोजित शिक्षको द्वारा पुरजोर विरोध , चरणबद्ध आंदोलन की तिथि का घोषणा

सेवा शर्त के लिए गठित कमिटी ने नियोजित शिक्षको के लिए जो सेवा शर्त नियमावली का प्रारूप तैयार किया है उसको देखने के बाद यह स्पष्ट हो जाता है कि इस सेवा शर्त को अगर लागू किया गया तो नियोजित शिक्षको को एक बार फिर से बिहार सरकार द्वारा ठगा जाएगा ।
सरकार एक बार फिर हमारे साथ छलावा करने की तैयारी कर चुकी है ।सभी संघों के राज्य स्तरीय नेता गणों से आग्रह है कि कृप्या सेवा शर्त के तैयार प्रारूप का अवलोकन करें तथा लागू करने के पूर्व विभाग को अपनी लिखित आपत्ति दर्ज करा दे।तैयार प्रारूप मे ऐच्छिक स्थानांतरण से हमे वंचित रखा गया है तथा स्नातक ग्रेड मे प्रोन्नति को काफी उलझा दिया गया है।सेवा पूस्तिका संधारण अस्पष्ट हैं । इसमे हमें कोई खास सुविधा नही मिलने जा रहा है ।इसलिए इस सेवा शर्त का पूरे राज्य भर के नियोजित शिक्षको द्वारा पुरजोर विरोध किया जाना चाहिए। मैं इसका पुरजोर विरोध करता हूँ ।
इस लिए साथियों बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ का निर्धारित चरणबद्ध आंदोलन का हिस्सा बन अपना सम्मान की रक्षा करें । चरणबद्ध आंदोलन की तिथि का घोषणा किया गया है ।,जो इस प्रकार है ,
(1) 18.2.17 को प्रखंड स्तर पर धरना।
(2) 19.2.17 से 22.2.17 तक सभी क्षेत्रीय विधायक/मंत्री को सदन में जोड़दार ढंग से अपनी माँग उठाने हेतु ज्ञापन सौंपना।
(3) 23.02.17 को सभी जिला मुख्यालय पर मशाल जुलूस
(4) 27.2.17 से श्री चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर अनिश्चितकालीन विधान सभा घेराव।
पूर्णिया के शिक्षक बस प्रदेश अध्यक्ष के आदेश के प्रत्यशा में बैठे थे , बस अब आदेश हो गया है । हम सब आंदोलन की तैयारी में आज से ततपरता से जुट जाएंगें ।
हमें हमारी मंजिल पूर्ण वेतनमान के लिए जिस हद तक संघर्ष करना पड़े , हम करने को तैयार हैं।
शिक्षक एकता जिन्दाबाद !!
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिन्दाबाद !!
प्रदीप कुमार पप्पु जिन्दाबाद !!
अनवार करीम जिन्दाबाद !!
पवन कुमार जायसवाल जिन्दाबाद !!
आपका: -
विकास यदुवंशी
जिला सचिव
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई पूर्णिया ।
साथियों अपना विचार जरूर दीजिए ।

Recent Articles