Random-Post

अनिश्चितकालीन आमरण अनसन 20-02-2017 से शुरू : TET/CTET पास अनियोजित

नमस्कार साथियों, दिनांक 20-02-2017 से शुरू हो रहे अनिश्चितकालीन आमरण अनसन में शामिल हो रहे सभी साथियों से अनुरोध है कि सभी साथी अपने साथ 1 सफेदा,1 कम्बल, तथा 1 मच्छरदानी ज़रूर से ज़रूर
साथ रख के गर्दनीबाग पटना के लिए प्रस्थान करें।इस बार तब तक पीछे नहीं हटेंगे साथियों जब तक हमारी जायज मांग को सरकार मान नहीं लेती और लिखित नहीं देती।इसलिए साथियो भारी से भारी संख्या में घेरा डालो डेरा डाला पटना चलो कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 20-02-2017 से शुरू हो रहे अनिश्चितकालीन आमरण अनसन को सफल बनावें।अगर इस बार चुके तो सारी जिंदगी अफ़सोस करते रहिएगा की TET/CTET मेहनत करके पास कर गए आंदोलन में भी मेहनत कर देते तो नौकरी हो जाता ।घर बैठ के सामजिक मानसिक पारिवारिक उत्पीडन झेलने से अच्छा है कि अपनी जायज मांग को मूर्त रूप देने के लिए पटना में ही अपनी छमता दिखाये ताकि जो समाज आज आपको TET/CTET पास करने के बाद भी सरकार की गलत नीतियों के कारण जो साथी नौकरी नहीं ले पाये है उनका उपहास उड़ाते है मज़ाज बनाते है उनको इस आंदोलन में अगर आप सभी अपनी पूरी ताकत लगा देते है तो सरकार को झुकना होगा ।इसलिए आप सभी साथी इस आंदोलन का हिस्सा बनें और अपनी हक़ की लड़ाई को सफल बनाने के लिए अपनी नैतिक जिममेवारी को निभाये।धन्यवाद।आपका अनियोजित साथी आनंद मोहन।

Recent Articles