TSUNSS के क्रांतिकारी साथियों, बहुत खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि सरकार का टालमटोल का रवैया जारी रहा आज भी। यह निर्लज्ज सरकार साफ़ तौर पर कोर्ट में जवाब देने से भाग रही है। अपनी हार सामने देख कर तरह-तरह के बहाने बना कर केस को लटकाने का प्रयास कर रही है।
कोर्टरूम से:-
अमित विक्रम कुमार मितेंदु
प्रदेश सचिव प्रदेश कोषाध्यक्ष
- टीईटी उतीर्ण अभ्यर्थी : वेतन भुगतान को होगा आंदोलन
- नियोजित शिक्षकों को आज जारी होगा तीन माह का वेतन
- सरकारी बी एड कॉलेजो (सत्र : 2016-18 ) का शेड्यूल जारी
- यहाँ आप अपना नाम चेक कर सकते हैं। (ODL हेतु)
- scert द्वारा जारी सुचना ,जिसमे odl रजिस्ट्रेशन हेतु टेट परीक्षा के पूर्व के नियोजित शिक्षक होनेकी बाध्यता हटा ली गई है
- हरेक साल TET एग्जाम आयोजित नहीं करने पर प्रिंसिपल सेक्रेटरी कोर्ट में तलब
कोर्टरूम से:-
अमित विक्रम कुमार मितेंदु
प्रदेश सचिव प्रदेश कोषाध्यक्ष
- अब मेधा सूची तय करेगी फर्जी शिक्षकों का भविष्य
- प्रखंड शिक्षकों के तबादले में नियम का पालन नहीं
- नियोजित शिक्षकों को तीन माह का वेतन एक साथ
- नौकरियां ही नौकरियां, 941 टीजीटी, 103 क्लर्क के पद
- पूर्व अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक की औपबंधिक सूची हुई जारी
- माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन का कलेंडर जारी
- टेट शिक्षको का लटक गया वेतनमान निर्धारण