माननीय TET से हितबद्ध सभी संघ के महानायको,
महाशय बार-बार आप लोगों के द्वारा प्रयास किया जाता है कि की सभी शिक्षकों को वेतन समय से मिल जाय,एरियर का भुगतान अविलम्ब हो जाना चाहिए।आपके इस प्रयास की जितनी भी सराहना जाय वह बहुत ही कम होगा।
महानुभाव ऐसा इल्जाम मैं इसलिए लगा रहा हूं कि अभी 2017 जनवरी सत्र में वर्ग आरम्भ होने के पश्चात भी बहुत से सीट खाली बचे हो सकते हैं जिस पर नामांकन संभव हो सकता हैअभी तक किन्ही मसीहा का ध्यान नहीं गया है।शायद सरकार के दोहरी मानसिकता का शिकार तो TET के सभी शिक्षक हैं पर तथाकथित संघ के दोहरी चरित्र का शिकार अप्रशिक्षित बन बैठा है।
अतः महानुभाव से सादर अनुरोध है कि जैसे भी हो जिनसे भी मिलना पड़े, जितने भी ज्ञापन देने परे, इस काम को प्राथमिकता देकर करवाने का प्रयास किये जाने की आवश्यकता है जिससे कि अप्रशिक्षित शिक्षको को होने वाले प्रति महीना भारी-भरकम नूकसान से बचाया जाए।धन्यवाद!!!!!आपका
R .Ranjan TET शिक्षक
महाशय बार-बार आप लोगों के द्वारा प्रयास किया जाता है कि की सभी शिक्षकों को वेतन समय से मिल जाय,एरियर का भुगतान अविलम्ब हो जाना चाहिए।आपके इस प्रयास की जितनी भी सराहना जाय वह बहुत ही कम होगा।
- टी.ई.टी.शिक्षक संघ(TSS) ने की शीघ्र राशि जारी करने की मांग : प्रदेश संगठन मंत्री TSS, बिहार
- TSS,मिडिया प्रभारी : महासंघ की बैठक हो जाने के बाद अब महाआंदोलन का क्षितिज साफ
- Court Breaking : समान काम:समान वेतन Case no---703/2017
- समान काम समान वेतन और राज्यकर्मी का दर्जा : किसी संघ की पहुँच 10-12 जिलों से ज्यादा में नही
- Breaking : समान काम, समान वेतन : सरकार को और मिला चार सप्ताह का समय
- सरकार का टालमटोल का रवैया आज भी रहा जारी : अमित विक्रम कुमार मितेंदु प्रदेश सचिव प्रदेश कोषाध्यक्ष
महानुभाव ऐसा इल्जाम मैं इसलिए लगा रहा हूं कि अभी 2017 जनवरी सत्र में वर्ग आरम्भ होने के पश्चात भी बहुत से सीट खाली बचे हो सकते हैं जिस पर नामांकन संभव हो सकता हैअभी तक किन्ही मसीहा का ध्यान नहीं गया है।शायद सरकार के दोहरी मानसिकता का शिकार तो TET के सभी शिक्षक हैं पर तथाकथित संघ के दोहरी चरित्र का शिकार अप्रशिक्षित बन बैठा है।
अतः महानुभाव से सादर अनुरोध है कि जैसे भी हो जिनसे भी मिलना पड़े, जितने भी ज्ञापन देने परे, इस काम को प्राथमिकता देकर करवाने का प्रयास किये जाने की आवश्यकता है जिससे कि अप्रशिक्षित शिक्षको को होने वाले प्रति महीना भारी-भरकम नूकसान से बचाया जाए।धन्यवाद!!!!!आपका
R .Ranjan TET शिक्षक
- इस शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग में सेट कर दिया अपने 4 बेटियों दामाद और समधी को
- शिक्षा विभाग में 31.10 करोड़ की राशि का हिसाब नहीं , उपयोगिता जुटाने को शिक्षा विभाग कर रहा मशक्कत
- फर्जीवाड़े में शामिल शिक्षकों पर कसेगा शिकंजा , क्या है पूरा मामला
- मंजूरी के बाद भी नियोजित शिक्षकों को वेतन नहीं
- वेतन आयोग के समक्ष रखा नियोजित शिक्षकों का पक्ष
- सहायक शिक्षकों का दूसरे जिले में हो पायेगा ट्रांसफर