Random-Post

सरकार के दोहरी मानसिकता का शिकार तो TET के सभी शिक्षक

माननीय TET से हितबद्ध सभी संघ के महानायको,
महाशय बार-बार आप लोगों के द्वारा प्रयास किया जाता है कि की सभी शिक्षकों को वेतन समय से मिल जाय,एरियर का भुगतान अविलम्ब हो जाना चाहिए।आपके इस प्रयास की जितनी भी सराहना जाय वह बहुत ही कम होगा।
मान्यवर जब काम किये हैं तो वेतन और एरियर आज नही कल ,महीना, दो महीना या फिर 6 महीना में मिल ही जाएगा इसमें किसी प्रकार का किन्तु, परन्तु नही है।लेकिन एक अप्रशिक्षित साथी जिन्हें प्रति महीना लगभग 5 हजार का नुकसान अप्रशिक्षित होने के कारण हो रहा है तथा भविष्य में भी इस नुकसान की छतिपूर्ति नही होगी।इस अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दे पर सब संघ वाले चुप्पी साधे हुए हैं।
महानुभाव ऐसा इल्जाम मैं इसलिए लगा रहा हूं कि अभी 2017 जनवरी सत्र में वर्ग आरम्भ होने के पश्चात भी बहुत से सीट खाली बचे हो सकते हैं जिस पर नामांकन संभव हो सकता हैअभी तक किन्ही मसीहा का ध्यान नहीं गया है।शायद सरकार के दोहरी मानसिकता का शिकार तो TET के सभी शिक्षक हैं पर तथाकथित संघ के दोहरी चरित्र का शिकार अप्रशिक्षित बन बैठा है।
अतः महानुभाव से सादर अनुरोध है कि जैसे भी हो जिनसे भी मिलना पड़े, जितने भी ज्ञापन देने परे, इस काम को प्राथमिकता देकर करवाने का प्रयास किये जाने की आवश्यकता है जिससे कि अप्रशिक्षित शिक्षको को होने वाले प्रति महीना भारी-भरकम नूकसान से बचाया जाए।धन्यवाद!!!!!आपका
R .Ranjan TET शिक्षक

Recent Articles