Random-Post

हटाये जायेंगे अवैध रूप से नियोजित शिक्षक

सीतामढ़ी : फर्जी तरीके से नियोजित शिक्षकों से काम लेने वाले प्रधान शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई होगी. डीइओ के आदेश के आलोक में परिहार बीइओ ने प्रखंड के एक दर्जन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को पत्र भेज कर अवैध शिक्षकों को स्कूल से हटाने का निर्देश दिया है.

 साथ ही काम नहीं लेने का आदेश दिया है. बीइओ ने आदेश के बाद भी अवैध शिक्षकों से काम लेने की स्थिति में स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. बीइओ ने प्राथमिक विद्यालय धुनिया टोल, प्राथमिक विद्यालय नरंगा, हनुमान चौक, नरंगा संस्कृत विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय एकेडमी उर्दू कन्या,
प्राथमिक विद्यालय परिहार उत्तरी चांद टोला, प्राथमिक विद्यालय सोनापट्टी, प्राथमिक विद्यालय डेम्हूआ, प्राथमिक विद्यालय सहोरवा टोल, प्राथमिक विद्यालय नोनाही उर्दू, प्राथमिक विद्यालय परसंडी, प्राथमिक विद्यालय तरकुलवा टोल व प्राथमिक विद्यालय इंदरवा के प्रधानाध्यापकों को पत्र भेज कर आदेश के अनुपालन का आदेश दिया है. पत्र में बताया गया है कि नियोजन इकाइयों द्वारा जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार का हवाला देकर अवैध रुप से 2008 के नियोजन से संबंधित अभिलेखों के साथ छेड़छाड़ कर बगैर टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का वर्ष 2015-2016 में नियोजन किया गया है. डीपीओ स्थापना द्वारा इस तरह के नियोजन को निरस्त कर दिया गया है. बावजूद इसके संबंधित शिक्षक स्कूलों में अवैध रूप से कार्यरत है.
 बीइओ ने स्पष्ट किया है कि 2008 की रिक्ति के विरुद्ध 2015-2016 में किया गया नियोजन अवैध है. ऐसे में इन अवैध शिक्षकों से काम नहीं लेना है.
डीइओ के आदेश के आलोक में परिहार बीइओ ने 12 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को भेजा पत्र

दो ट्रेनर समेत तीन के वेतन पर रोक : मेजरगंज : ओडीएफ कार्य में लगाय गये कुआरी मदन पंचयात के प्रशिक्षण शिविर से अनुपस्थित नियंत्री पदाधिकारी व दो ट्रेनर से  बीडीओ सुमन सिंह ने स्पष्टीकरण पूछते हुए उनके वेतन पर रोक लगा दिया है. बीडीओ श्री सिंह ने बताया की ओडीएफ के लिए पूर्व से निर्धारित प्रशिक्षण शिविर में कृषि समन्वयक नवीन कुमार सिंह व रवींद्र महतो समेत तीन कर्मी अनुपस्थित पाये गये. इन तीनों से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. साथ हीं उनके वेतन पर रोक लगा दिया गया है.

Recent Articles