औरंगाबाद / पटना: औरंगाबाद में गुरुवार को फिजिक्स के वस्तुनिष्ठ
प्रश्नों के उत्तर वायरल होने के मामले में पुलिस ने एक गिरोह के सदस्यों
को गिरफ्तार है. इनमें निजी संस्थान के शिक्षक मो समीर, सोनू कुमार, आलोक
कुमार, पंकज कुमार, वीरेंद्र कुमार, बबलू कुमार सहित आठ लोग शामिल हैं.
गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर रात में भी पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की. औरंगाबाद के डीएम कंवल तनुज ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि यहां इंटर परीक्षा में कुछ गड़बड़ियां हो रही हैं. इस पर एसपी सत्यप्रकाश से बात की गयी और एक टीम गठित कर मामले पर निगरानी रखी जाने लगी.
- नियोजित शिक्षकों के लिए तैयार सेवा शर्त(लीक) की रिपोर्ट हाईकोर्ट में हो जाएगा खारिज़
- समान काम समान वेतन : अगर हड़ताल कर पटना पहुंच जाएं तो सरकार घुटने टेक देगी
- 2313 पदों पर एसबीआई में निकली हैं बंपर वैकेंसी , 6 मार्च तक करें अप्लाई
- पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, 7वें वेतनमान की अनुशंसाओं को लागू करने तथा प्रारंभिक शिक्षकों के हित में "प्रारंभिक शिक्षक आयोग" बनाने की माँग
- मुख्यमंत्री ने कहा है की शिक्षकों को वेतन की नहीं पढ़ाई की चिंता होनी चाहिए
गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर रात में भी पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की. औरंगाबाद के डीएम कंवल तनुज ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि यहां इंटर परीक्षा में कुछ गड़बड़ियां हो रही हैं. इस पर एसपी सत्यप्रकाश से बात की गयी और एक टीम गठित कर मामले पर निगरानी रखी जाने लगी.
गुरुवार को जैसे ही मोबाइल से उत्तर वाट्सएप के जरिये भेजे जाने की जानकारी मिली, तुरंत जांच शुरू हो गयी. जिस वाट्सएप नंबर से उत्तर भेजे जा रहे थे, उसे ट्रेस कर समीर नामक युवक को पकड़ा गया. समीर ने पूछताछ में अन्य लोगों के नाम बताये, जिसके आधार पर अन्य सात को गिरफ्तार कर लिया गया. डीएम ने यह भी कहा कि लगभग 200 लोगों का डेटाबेस बना उत्तर भेजे जाने के मामले का खुलासा हुआ है. डीएम ने यह भी बताया कि भागलपुर के नवगछिया में भी एक छात्र मोबाइल के साथ पकड़ा गया है. उसका मोबाइल टावर गोह में लोकेट किया गया. मामले की छानबीन की जा रही है.
एसपी सत्यप्रकाश ने बताया कि आर्यन पब्लिक स्कूल सेंटर से प्रश्नपत्र
की तसवीर मोबाइल से खींच कर समीर के पास भेजा गया था. उसने 20 मिनट में
ही वस्तुनिष्ठ सवालों को हल कर उत्तर परीक्षार्थियों के वाट्सएप पर भेज
दिये गये थे. समीर के पास से जो मोबाइल फोन बरामद किया गया है, उसमें
प्रश्नपत्र की तसवीर मिली है. बरामद मोबाइल में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के
उत्तर भी मिले हैं. एसपी ने बताया कि जिस सेंटर से यह प्रश्नपत्र भेजा गया
था, उस परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक पर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी
है.
बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि औरंगाबाद मामले में शिकायत के
आधार पर आठ लोगों की गिरफ्तारी हुई है. ये आठ लोग किसी कोचिंग से जुड़े हुए
हैं. इनसे जानकारी ली जा रही है कि कैसे प्रश्नपत्र लीक किया. इसकी पूरी
जांच होने के बाद अगर पाया गया कि इसमें परीक्षा केंद्र की संलिप्तता है,
तो सेंटर पर संबंधित विषय की परीक्षा को रद्द कर दिया जायेगा.
नवादा के एक केंद्र पर 32 छात्राएं एक साथ निष्कासित, परीक्षा रद्द :
इंटर परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को नवादा के सेठ सागरमल अग्रवाल महिला
कॉलेज केंद्र पर डीएम ने एक साथ 32 छात्राओं को नकल करते पकड़ा. इसके बाद
इन सभी को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. इसकी सूचना मिलने पर बिहार
बोर्ड आनंद किशोर ने इस केंद्र पर पहली पाली में हुई फिजिक्स परीक्षा को
रद्द कर दिया. साथ ही केंद्राधीक्षक, उप केंद्राधीक्षक व 17 वीक्षकों को
निलंबित कर दिया गया है और दो मजिस्ट्रेट को निलंबित करने की अनुशंसा
शिक्षा विभाग को भेज दी गयी है. पूरे राज्य से 360 परीक्षार्थियों को
िनष्कािसत िकया गया.
- शिक्षक संघ की राजनीति : संदेश मिले तो विचलीत ना हों , परन्तु सत्य कड़वा है
- Tsunss वैशाली द्वारा दिया गया मुख्यमंत्री को ज्ञापन....
- सरकार कर रही है सेवा-शर्त के नाम पर नियोजित शिक्षकों के साथ धोखा
- मुख्यमंत्री और उनके अधिकारी और कार्यकर्ता आजकल गंजेड़ी की तरह नशा मे बात करते है
- बेसिक ग्रेड एंव स्नातक ग्रेड के अप्रशिक्षित अथवा प्रशिक्षणरत् शिक्षकों के साथ अपार धोखा है यह सेवाशर्त
- नियोजित शिक्षकों की याचिका पर हाईकोर्ट ने मांगा सरकार से जवाब
- TSUNSS : समान काम, समान वेतन एवम् नियमित शिक्षकों की भांति सेवाशर्त से कम कुछ भी मंजूर नही