Random-Post

आठ स्कूलों के प्रधान शिक्षकों पर गबन की प्राथमिकी

सीतामढ़ी/परिहार : परिहार के सरकारी स्कूलों में पोशाक, छात्रवृत्ति व मध्याह्न भोजन योजना के तहत दो करोड़ रुपये के गबन मामले में अब तक जहां कोई पुलिसिया कार्रवाई नहीं हो सकी है, वहीं एक बार फिर तकरीबन लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया है.
बीइओ रामसेवक राम ने दो स्कूलों के प्रधान शिक्षकों के खिलाफ परिहार थाने व छह प्रधान शिक्षकों के खिलाफ बेला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

 परिहार प्रखंड के मध्य विद्यालय बारा दक्षिणी के प्रधान शिक्षक प्रभुनाथ सुदामा पर 34,800 व मध्य विद्यालय गोढ़ारी दक्षिणी के प्रधान शिक्षक सुरेश राम पर 26,000 रुपये के सरकारी राशि के गबन की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं मध्य विद्यालय बेतहा उर्दू के प्रधान शिक्षक पर 67,550, मध्य विद्यालय सिरसिया बाजार के प्रधान शिक्षक 31,300, मध्य विद्यालय भगहा, 30,450 व प्राथमिक विद्यालय बनजरही एक लाख 800 रुपये के गबन का आरोप लगाते हुए बेला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. 
 प्राथमिकी में प्राथमिक विद्यालय खुदी बखारी व प्राथमिक विद्यालय कन्हवा बाजार के एचएम पर जांच पदाधिकारी को कोई अभिलेख नही उपलब्ध कराने को लेकर गबन की आशंका जताते हुये बेला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में सभी प्रधान शिक्षकों पर पोशाक, छात्रवृत्ति व मध्याह्न भोजन योजना में नामांकन से अधिक राशि की निकासी करने का आरोप लगाया गया है. हालांकि जांच में परिहार थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय धामीटोल में 5.44 लाख का गबन उजागर हुआ था. वहीं प्राथमिक विद्यालय महुआवा उर्दू व उत्क्रमित विद्यालय महुआवा के प्रधान शिक्षक ने जांच अधिकारी को अभिलेख तक नहीं दिखाया था. बावजूद इसके तीनों स्कूलों के शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. लिहाजा शिक्षा विभाग पर सवाल उठ रहे है. 
बेला व परिहार थानों में दर्ज हुई लाखों के गबन की प्राथमिकी
मामला पोशाक, छात्रवृत्ति व मध्याह्न भोजन योजना की राशि की निकासी कर गबन करने का
बीइओ के आवेदन पर हुई प्राथमिकी
20 स्कूलों के प्रधान शिक्षकों व एक बीइओ के खिलाफ पहले से दर्ज है गबन का मामला
महज एक शिक्षक की हुई है गिरफ्तारी 
बीइओ समेत 20 एचएम पर दर्ज है गबन की एफआइआर
परिहार प्रखंड के सरकारी स्कूलों में गबन का यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पूर्व शिक्षा विभाग ने बीस स्कूलों के प्रधान शिक्षक व बीइओ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. डीएम के आदेश पर 2 जनवरी 2016 को प्राथमिक विद्यालय जगदर व प्राथमिक विद्यालय रैनपुर टोल रामनयका के प्रधान शिक्षक उसैद आलम व खुशीद आलम (दोनों भाई) के अलावा बीइओ विजय कुमार सिंह के खिलाफ परिहार थाना में लाखों के गबन की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. 2नवंबर 2016 को मध्य विद्यालय संस्कृत महादेवपट्टी के प्रधान शिक्षक के खिलाफ 1.50 लाख व प्राथमिक विद्यालय इंदरवा उत्तरी टोल के प्रधान शिक्षक पर 32.42 लाख के गबन का मामला परिहार थाने में दर्ज कराया गया था. जबकि मध्य विद्यालय चांदी रजवाड़ा में 5.15 लाख,
प्राथमिक विद्यालय बनजरही में 10.37 लाख, मध्य विद्यालय भगहा में 7.85 लाख, प्राथमिक विद्यालय बेतहा उर्दू में 30 हजार, मध्य विद्यालय मनिक्थर में 2.26 लाख, प्राथमिक विद्यालय धुनिया टोल में 7.21 लाख, प्राथमिक विद्यालय उसरैना में 15.15 लाख, प्राथमिक विद्यालय मोहनपुर में 14.92 लाख, प्राथमिक विद्यालय खाकी बाबा सिरसिया में 16.74 लाख, प्राथमिक विद्यालय नकटा टोल में 1.37 लाख, मध्य विद्यालय सिरसिया बाजार में 19.5 लाख, प्राथमिक विद्यालय पासवान टोल रजवाड़ा में 7.36 लाख मध्य विद्यालय बथुआरा में 4.45 लाख, प्राथमिक विद्यालय भासर में

7.42 लाख व प्राथमिक विद्यालय कुनैया में 21.41 लाख रुपये के गबन का मामला प्रधान शिक्षकों के खिलाफ दर्ज है. मध्य विद्यालय मलाही व प्राथमिक विद्यालय लहुरिया में गबन की राशि का खुलासा नहीं हो सका है. कुल दो करोड़ से अधिक के गबन के मामले में केवल बेला पुलिस ने एक मात्र आरोपित प्राथमिक विद्यालय कुनैया के प्रधान शिक्षक धर्मेंद्र कुमार को ही गिरफ्तार कर जेल भेज पायी है. वहीं अन्य शिक्षकों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है.

Recent Articles