; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

आरोपित शिक्षक पर कार्रवाई को लेकर कर्मचारी वीसी से मिलेंगे

भागलपुर :  दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की फर्जी डिग्री मामले में विवि के आरोपी शिक्षक पर विवि प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने से विवि तृतीय वर्गीय कर्मचारी के प्रतिनिधि वीसी से मिलेंगे.
विवि के तृतीय वर्गीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह कुलपति से मिल कर तोमर मामले में आरोपित शिक्षक व कर्मचारी पर समान कार्रवाई करने की मांग करेंगे. डॉ श्री सिंह ने बताया कि तोमर मामले में जो भी विवि के लोग शामिल हैं, उनलोगों पर कार्रवाई निश्चित रूप से होनी चाहिए. लेकिन एक ही मामले में विवि प्रशासन ने एक पक्षीय कार्रवाई सिर्फ कर्मचारियों पर की. उनका कहना है कि इसमें शिक्षक भी आरोपित हैं.

UPTET news