सभी शिक्षकों साथियों को नमस्कार,
महासंघ की बैठक हो जाने के बाद अब महाआंदोलन का क्षितिज साफ हो गया है । TET शिक्षकों के माई-बाप कहे जाने वाले संघों की असलियत अब सबके सामने आ गयी है । सभी शिक्षकों को अब इस पर गहन विचार करना चाहिए ।
वर्तमान परिदृश्य :- वर्तमान में सभी tet शिक्षक इस बात को जान गए हैं कि आगे भी ये संघ धोखा कर सकते हैं, इसलिए वो चाहतें हैं कि उनका भी एक शुद्ध संगठन हो जो उनकी मांग को ईमानदारी से सरकार तक पहुचाए । आज अधिकतर शिक्षक महासंघ की धरना से सहमत है, इसीलिए सारे अहम को त्याग कर सबने ततपरता से महासंघ का गठन किया ।परन्तु हमारे माई-बाप कहे जाने वाले संघ नेता, महासंघ की बैठक में आना भी जरूरी नही समझा,बल्कि यहाँ -वहाँ घूमकर सरकार परस्ती में सम्मेलन आयोजित करते रहे । क्या कोई उनसे पूछ रहा है कि शिक्षकहित की बात करनेवाले ये माई बाप नेता एक तारीख में आंदोलन क्यों नहीं शुरू करना चाहते या महासंघ के पहल का जवाब क्यों नही दिया ।
निष्कर्ष:- आम tet शिक्षकों को आम न रहकर एक हो कर महासंघ के साथ आना ही होगा क्योंकि आम को लोग काटकर खा लेते हैं । इसलिए साथियों हमसभी tet को खास बनना होगा ,नहीं तो माई बाप संघ हमारी गरिमा , गौरव को इतना खंडित कर देंगे की हमे शिक्षक कहलाने में भी शर्म महसूस होगी । सिर्फ brc लेवल पर काम करवालेने की ख़ुशी में इन स्वार्थी संघों के चापलुष न बनें । एकबार अपने दिल से ईमानदारी से पूछे की ह्मलोंगों के साथ गलत नही हो रहा है ,क्या इसका हमें विरोध नहीं करना चाहिए । अभी नहीं तो कभी नहीं , ईस लड़ाई में महासंघ भी पीछे नही रहेगा ।आगाज हो चूका है तो हमलोग अंजाम तक भी पहुंचेंगें ।
धन्यवाद,
TSS,मिडिया प्रभारी,
पटना जिला ।
महासंघ की बैठक हो जाने के बाद अब महाआंदोलन का क्षितिज साफ हो गया है । TET शिक्षकों के माई-बाप कहे जाने वाले संघों की असलियत अब सबके सामने आ गयी है । सभी शिक्षकों को अब इस पर गहन विचार करना चाहिए ।
- मुख्य सचिव ने कहा मिलेगा वेतनमान, सेवा शर्तो में होगा सुधार : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- 8309 शिक्षकों के प्रमाणपत्र की होगी जांच
- नियोजित शिक्षक की व्यथा : एक लाचार नियोजित शिक्षक
- बिहार उच्चतर शिक्षा आयोग विधेयक पेश होगा बजट सत्र में
- शिक्षकों को मिले उसका वाजिब हक
- तीन बार दक्षता परीक्षा फेल शिक्षकों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट की रोक
वर्तमान परिदृश्य :- वर्तमान में सभी tet शिक्षक इस बात को जान गए हैं कि आगे भी ये संघ धोखा कर सकते हैं, इसलिए वो चाहतें हैं कि उनका भी एक शुद्ध संगठन हो जो उनकी मांग को ईमानदारी से सरकार तक पहुचाए । आज अधिकतर शिक्षक महासंघ की धरना से सहमत है, इसीलिए सारे अहम को त्याग कर सबने ततपरता से महासंघ का गठन किया ।परन्तु हमारे माई-बाप कहे जाने वाले संघ नेता, महासंघ की बैठक में आना भी जरूरी नही समझा,बल्कि यहाँ -वहाँ घूमकर सरकार परस्ती में सम्मेलन आयोजित करते रहे । क्या कोई उनसे पूछ रहा है कि शिक्षकहित की बात करनेवाले ये माई बाप नेता एक तारीख में आंदोलन क्यों नहीं शुरू करना चाहते या महासंघ के पहल का जवाब क्यों नही दिया ।
निष्कर्ष:- आम tet शिक्षकों को आम न रहकर एक हो कर महासंघ के साथ आना ही होगा क्योंकि आम को लोग काटकर खा लेते हैं । इसलिए साथियों हमसभी tet को खास बनना होगा ,नहीं तो माई बाप संघ हमारी गरिमा , गौरव को इतना खंडित कर देंगे की हमे शिक्षक कहलाने में भी शर्म महसूस होगी । सिर्फ brc लेवल पर काम करवालेने की ख़ुशी में इन स्वार्थी संघों के चापलुष न बनें । एकबार अपने दिल से ईमानदारी से पूछे की ह्मलोंगों के साथ गलत नही हो रहा है ,क्या इसका हमें विरोध नहीं करना चाहिए । अभी नहीं तो कभी नहीं , ईस लड़ाई में महासंघ भी पीछे नही रहेगा ।आगाज हो चूका है तो हमलोग अंजाम तक भी पहुंचेंगें ।
धन्यवाद,
TSS,मिडिया प्रभारी,
पटना जिला ।
- माध्यमिक व उच्च माध्यमिक में 1108 पदों पर शिक्षक बहाली
- फर्जी चिह्नित टीईटी प्रमाण पत्र अभ्यर्थीयों की सूची तलब
- मांग पूरी नहीं होने पर 11 जुलाई से होगा आमरण अनशन
- माध्यमिक शिक्षकों के 494 तथा उच्चतर माध्यमिक के 706 पद हैं रिक्त
- पटना हाइकोर्ट ने फर्जी शिक्षक बहाली मामले में विभाग को लगायी फटकार , अगली सुनवाई 19 जुलाई को
- शिक्षकों ने उठाए निरीक्षण पर सवाल
- प्रायमरी टीचर्स के लिए TET जरूरी, मौजूदा टीचर्स को पास करनी होगा एग्जाम