TSS,मिडिया प्रभारी : महासंघ की बैठक हो जाने के बाद अब महाआंदोलन का क्षितिज साफ

सभी शिक्षकों साथियों को नमस्कार,
महासंघ की बैठक हो जाने के बाद अब महाआंदोलन का क्षितिज साफ हो गया है । TET शिक्षकों के माई-बाप कहे जाने वाले संघों की असलियत अब सबके सामने आ गयी है । सभी शिक्षकों को अब इस पर गहन विचार करना चाहिए ।
पृष्ठभूमि:- 2015 का जो आंदोलन हुआ उसमें TET शिक्षकों के साथ सबसे बड़ा धोखा हुआ । उसका दुष्परिणाम आज/आगे भी देखने को मिल रहा है और मिलेगा। आपसब बताएं की सरकार से वार्ता करने क्या महासंघ में शामिल संघों के शिक्षक नेता गये थे या महासंघ में शामिल न होने वाले tusness/पूरन/पप्पू/मार्कंड्ये जी गये थे। क्या उस आंदोलन में TET शिक्षकों ने अपना योगदान नहीं दिया था ? तो tet शिक्षकों के साथ इन्होंने इतना बड़ा धोखा क्यों किया की जो tet शिक्षक ट्रेंड थे उन्हें भी ग्रेड पे के लिए दो साल की सेवा का शर्त लगवा दिया । जो tet अनट्रेंड थे उन्हें तो इन्होंने भिखमंगा बना दिया ।इसमे बहुत बड़ा षड्यंत्र है । जिसे बहुत से आम tet शिक्षक समझ नही पा रहे हैं । ऐ पहले ही वरीयता का क्रम निर्धारित करवाकर अपने गुट के शिक्षकों को फायदा पहुंचा दिए । इसके लिए tet को शहीद करने की क्या जरूरत थी ।
वर्तमान परिदृश्य :- वर्तमान में सभी tet शिक्षक इस बात को जान गए हैं कि आगे भी ये संघ धोखा कर सकते हैं, इसलिए वो चाहतें हैं कि उनका भी एक शुद्ध संगठन हो जो उनकी मांग को ईमानदारी से सरकार तक पहुचाए । आज अधिकतर शिक्षक महासंघ की धरना से सहमत है, इसीलिए सारे अहम को त्याग कर सबने ततपरता से महासंघ का गठन किया ।परन्तु हमारे माई-बाप कहे जाने वाले संघ नेता, महासंघ की बैठक में आना भी जरूरी नही समझा,बल्कि यहाँ -वहाँ घूमकर सरकार परस्ती में सम्मेलन आयोजित करते रहे । क्या कोई उनसे पूछ रहा है कि शिक्षकहित की बात करनेवाले ये माई बाप नेता एक तारीख में आंदोलन क्यों नहीं शुरू करना चाहते या महासंघ के पहल का जवाब क्यों नही दिया ।
निष्कर्ष:- आम tet शिक्षकों को आम न रहकर एक हो कर महासंघ के साथ आना ही होगा क्योंकि आम को लोग काटकर खा लेते हैं । इसलिए साथियों हमसभी tet को खास बनना होगा ,नहीं तो माई बाप संघ हमारी गरिमा , गौरव को इतना खंडित कर देंगे की हमे शिक्षक कहलाने में भी शर्म महसूस होगी । सिर्फ brc लेवल पर काम करवालेने की ख़ुशी में इन स्वार्थी संघों के चापलुष न बनें । एकबार अपने दिल से ईमानदारी से पूछे की ह्मलोंगों के साथ गलत नही हो रहा है ,क्या इसका हमें विरोध नहीं करना चाहिए । अभी नहीं तो कभी नहीं , ईस लड़ाई में महासंघ भी पीछे नही रहेगा ।आगाज हो चूका है तो हमलोग अंजाम तक भी पहुंचेंगें ।
धन्यवाद,
TSS,मिडिया प्रभारी,
पटना जिला ।

Recent Articles


teacher recruitment , primary teacher vacancy , samvida shikshak , shikshak bharti , shikshak shikshak , atithi shikshak , shikshak bharti 2019 , shikshak bharti news today , shikshak bharti application , pavitra portal shikshak bharti 2019 , shikshak bharti merit list , shikshak bharti qualification , prathmik shikshak bharti , sahayak adhyapak bharti 2019 , sahayak adhyapak bharti pariksha 2019 , sahayak adhyapak bharti news , sahayak adhyapak bharti latest news , 12460 sahayak adhyapak bharti counselling , sahayak adhyapak bharti news today