Random-Post

लम्बी चलेगी राजनीति : समान काम समान वेतन और राज्यकर्मी का दर्जा

समान काम समान वेतन और राज्यकर्मी का दर्जा ।। ये दोनों मुद्दे पर राजनीति लम्बी चलेगी और तबतक चलेगी जबतक सारे संघों के समर्थक एक तिथि में सड़क पर नही उतरेंगे ।
एक बात समझ से परे है कि दो ऐसे मुद्दे हैं जिस पर कोई समझौता नही होना चाहिए ।।पहला मुद्दा ससमय वेतन भुगतान ।।आखिर हम सरकारी नौकर हैं और महीना भी नौकरी करते हैं तो फिर आवंटन,केंद्र राज्य ,उपयोगिता आदि शब्द का मतलब क्या है ?? क्या नौटँकी लगा रखा है ??हमें पहली तारीख को वेतन चाहिए बिना किसी नाटक के ।।जितना दिन विलम्ब हो उतने दिन का ब्याज सहित भुगतान करे बिहार सरकार ।बाकी किसी विभाग में तो न्यूज़ नही बनता वेतन का ।सबसे पहली लड़ाई इसपर होनी चाहिए ।।याद रखिए कि वेतन के नाम पर धरना ,प्रदर्शन और ड्रामा से ही बहुत नेताजी का पेट चलता है किंतु बिहार सरकार के इस वेतन के नाम पर होने वाले नाटक का अंत करना होगा ।।हमलोगों को आगे आना होगा ।
दूसरा दर्द अप्रशिक्षित शिक्षकों का है कि दो सालों से कुंठित भाव से नौकरी कर रहे हैं और आगे भी कोई रास्ता नही नजर आ रहा है ।एक मुश्त प्रशिक्षण और अप्रशिक्षितों को भी ग्रेड पे की लड़ाई भी अप्रशिक्षित आम शिक्षकों को ही आगे आकर लड़ना होगा ।।प्रभावित वर्ग के तमाशबीन बने रहने के कारण ही संघों को गन्दी राजनीति करने का अवसर मिलता है ।।
ये दोनों बिंदु पर आपके विचार आमंत्रित हैं ।
आपका मित्र
आचार्य रवि
मुजफ्फरपुर ।

Recent Articles