Random-Post

निगरानी जांच के लिए नहीं मिल रहे फोल्डर

कई नियोजन इकाइयों ने अब तक उपलब्ध नहीं करायी नियोजित शिक्षकों की सूची
नवादा (नगर)  : स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच निगरानी विभाग द्वारा की जानी है. अब तक बहाल शिक्षकों में कोई गड़बड़ी तो नहीं हुई है. इसकी जांच निगरानी विभाग कर रही है. शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये फोल्डर के अनुसार जांच जारी है.
इसमें कई शिक्षकों को गलत तरीके से नियोजित होने की बात भी सामने आयी है. विभाग द्वारा बार-बार मांगे जाने के बाद भी कई नियोजन इकाइयों द्वारा नियोजित शिक्षकों कि सूची ही उपलब्ध नहीं करायी गयी है. इससे जांच कार्य प्रभावित हो रहा है.

अब तक माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों का अधिकतर फोल्डर ही जमा हो पाया है. तृतीय व चौथे चरण में नियोजित प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों की सूची प्रखंड व पंचायत नियोजन इकाइयों द्वारा देने में देरी की जा रही है. 23 तक जमा करने का निर्देश : सभी नियोजन इकाइयों द्वारा हर हाल में शिक्षकों के नियोजन संबंधी फोल्डर जमा करने के लिए 23 जून तक का समय दिया गया है. यदि तय समय में नियोजन इकाई फोल्डर जमा नहीं करते हैं तो संबंधित पंचायत सचिवों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है. शिक्षकों के नियोजन में किसी प्रकार कि गलती करनेवाले बख्शे नहीं जाये इसको लेकर डीएम भी गंभीर हैं.
जांच कार्य हो रहा प्रभावित
कई बार िदये गये हैं नोटिस
फोल्डर जमा करने के लिए कई बार नियोजन इकाइयों को नोटिस दी गयी है. पिछले एक वर्ष से निगरानी विभाग शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच कर रहे हैं. इसमे दूसरे के टीइटी, फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज, वरीयता बढ़ाने के लिए गलत प्रक्रिया अपनाने जैसी गड़बड़ी पकड़ी गयी है. पकड़े गये फर्जी शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही लिए गये मानदेय वसूली तक के सजा के प्रावधान किये गये हैं. लेकिन, पंचायत नियोजन इकाइयों द्वारा बहाली का फोल्डर जमा नही किये जाने से जांच कार्य प्रभावित हो रहा है. 187 पंचायत नियोजन इकाईयो मे काफी इकाईयो ने फोल्डर जमा किया है.क्या कहते हैं अधिकारी
फोल्डर जमा करने में कोताही बरतनेवालों को छोड़ा नहीं जायेगा. शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच की जा रही है, जिन नियोजन इकाइयों से अब तक शिक्षकों का फोल्डर जमा नहीं हुआ है उन्हें डीएम मनोज कुमार के आदेशानुसार 23 जून तक हर हाल में फोल्डर जमा करने का आदेश दिया गया है. सभी बीइओ को सख्ती के साथ यह काम करने को कहा गया है, जो नियोजन इकाई तय समय में फोल्डर जमा नहीं करेंगे उन डीएम के आदेशानुसार एफआइआर दर्ज की जायेगी.
गोरख प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी, नवादा

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles