महासंघ से जुड़े सभी क्रन्तिकारी को नमस्कार
मैं अमित विक्रम जी की भावनाओं को समझ सकता हूँ उनके द्वारा लिखी गई बातें कुछ हद तक सही भी है लेकिन क्या हर मामले में हाई कोर्ट जाना उचित है।
माननीय नीतीश कुमार की सरकार ने हम शिक्षकों को कदम कदम कर ठगने का काम किया है इसलिए दोस्तों हमें एकजुट होकर सरकार से लड़ना होगा।
कुछ लोगों को महासंघ बनने से उनकी नेतागिरी खत्म होती नजर आ रही है इसलिए लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहें है ।हमें बस अपनी एकजुटता बनाये रखना है ताकि सरकार से अपना अधिकार लड़ कर ले सकें।
कुछ लोग कोर्ट में केश के नाम पर शिक्षकों से सिर्फ पैसा लेकर अपना जेब गर्म करना कि चाहती है और उनकी राजनीति सतत इसी तरह चलती रहे।
हर बात के लिये कोर्ट नहीं जा सकते हैं इससे पैसा और समय दोनों का नुकसान हैं।आप लोग खुद विवेकशील हैं अच्छा बुरा खुद समझ सकते हैं।मेरी मंशा किसी की भावनाओं को ठेस पंहुचाना नहीं है अगर किन्ही को मेरी बातें बुरी लगी हो तो क्षमा चाहता हूँ।
मैं अमित विक्रम जी की भावनाओं को समझ सकता हूँ उनके द्वारा लिखी गई बातें कुछ हद तक सही भी है लेकिन क्या हर मामले में हाई कोर्ट जाना उचित है।
- सरकार कर रही है सेवा-शर्त के नाम पर नियोजित शिक्षकों के साथ धोखा
- मुख्यमंत्री और उनके अधिकारी और कार्यकर्ता आजकल गंजेड़ी की तरह नशा मे बात करते है
- बेसिक ग्रेड एंव स्नातक ग्रेड के अप्रशिक्षित अथवा प्रशिक्षणरत् शिक्षकों के साथ अपार धोखा है यह सेवाशर्त
- नियोजित शिक्षकों की याचिका पर हाईकोर्ट ने मांगा सरकार से जवाब
- TSUNSS : समान काम, समान वेतन एवम् नियमित शिक्षकों की भांति सेवाशर्त से कम कुछ भी मंजूर नही
माननीय नीतीश कुमार की सरकार ने हम शिक्षकों को कदम कदम कर ठगने का काम किया है इसलिए दोस्तों हमें एकजुट होकर सरकार से लड़ना होगा।
कुछ लोगों को महासंघ बनने से उनकी नेतागिरी खत्म होती नजर आ रही है इसलिए लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहें है ।हमें बस अपनी एकजुटता बनाये रखना है ताकि सरकार से अपना अधिकार लड़ कर ले सकें।
कुछ लोग कोर्ट में केश के नाम पर शिक्षकों से सिर्फ पैसा लेकर अपना जेब गर्म करना कि चाहती है और उनकी राजनीति सतत इसी तरह चलती रहे।
हर बात के लिये कोर्ट नहीं जा सकते हैं इससे पैसा और समय दोनों का नुकसान हैं।आप लोग खुद विवेकशील हैं अच्छा बुरा खुद समझ सकते हैं।मेरी मंशा किसी की भावनाओं को ठेस पंहुचाना नहीं है अगर किन्ही को मेरी बातें बुरी लगी हो तो क्षमा चाहता हूँ।
- सेवा शर्त नियमावली : राज्य भर के नियोजित शिक्षको द्वारा पुरजोर विरोध , चरणबद्ध आंदोलन की तिथि का घोषणा
- मुख्यमंत्री के द्वारा शिक्षकों को लेकर दिए गए बयान का प्रारंभिक शिक्षक संघ ने किया पुरजोर विरोध
- चायनिज सेवा-शर्त का शेषभाग........ सबसे बड़ा धोखा तो अनुशासनिक कार्यवाई के मामले में
- 'नयी बोतल में पुरानी शराब' की भांति है सेवाशर्त का झुनझुना
- अच्छी सूचना : प्रशिक्षण के मामले में ODL , DPE संवर्द्धन शुरू
- सेवा शर्त के प्रारूप मंजूर नहीं : यह सेवा शर्त निरीह शिक्षकों के दर्द के मलहम के जगह और दर्द बढाने वाला
- बिंदुवार विश्लेषण : नियोजित शिक्षकों के साथ बहुत बड़ा धोखा