Random-Post

अब नियोजित व शारीरिक शिक्षक नहीं बनेंगे हेडमास्टर

सहरसा। अब नियोजित व शारीरिक शिक्षक व शिक्षिकाएं विद्यालय के प्रधान नहीं बनेंगे। इसको लेकर विभाग के सचिव ने वीडियो कान्फ्रें¨सग के जरिए निर्देश जारी किया है। इसके आलोक में स्थापना शाखा के डीपीओ ने सभी बीडीओ को पत्र जारी कर यह निर्देश दिया है।

निर्देश दिया है कि किसी भी परिस्थिति में नियोजित, शारीरिक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में नहीं रहेंगे। डीपीओ द्वारा जारी आदेश में यह चेतावनी भी दी गयी कि अगर किसी भी विद्यालय के प्रधानाध्यापिका, प्रधानाध्यापक के रूप में अगर नियोजित शिक्षक रहते हैं इसकी जिम्मेदारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की होगी और उसके साथ-साथ उन पर भी कार्यवाही की जाएगी। पत्र में कहा गया कि शिक्षा विभाग पटना के सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव के द्वारा वीडियो कान्फ्रें¨सग के जरिये यह बताया गया है कि किसी भी परिस्थिति में नियोजित शिक्षक-शिक्षिका, शारीरिक शिक्षक विद्यालय के प्रभारी नहीं बनाया जाए। यही नहीं अगर किसी विद्यालय में नियमित शिक्षक हैं और विद्यालय के प्रभारी बनना नहीं चाहते हैं ऐसे शिक्षकों की सेवा बर्खास्तगी का आदेश बीईओ के द्वारा जारी कर विभाग को अवगत कराया जाए। जहां एक तरफ विद्यालय के नियोजित शिक्षक-शिक्षिका व शारीरिक शिक्षक जो विद्यालय का अभी तक प्रधान बने हुए हैं उस पर हटने की जहां तलवार लटक गई है। वहीं एक तरफ नियमित शिक्षकों में भी खुशी व्याप्त है। 

Recent Articles