खुलासा . फर्जी हस्ताक्षर से भेजा गया आरोपपत्र , डीइओ ने आरडीडी को पत्र लिख कर आरोपपत्र से किया इनकार
गोपालगंज : शिक्षा विभाग में डीइओ के नाम पर फर्जीवाड़ा सामने आया है.
इस मामले के उजागर होते ही डीइओ अशोक कुमार ने आरोपपत्र से इनकार करते हुए
आरडीडी को पत्र भेज कर हस्ताक्षर फर्जी होने की बात कही है. साथ ही पूरे
मामले की जांच की जा रही है.