Random-Post

दूसरे स्कूल के शिक्षक करेंगे अर्द्धवार्षिक परीक्षा की कॉपियों की जांच

पटना : राज्य के प्रारंभिक स्कूलों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा की कॉपियां उस स्कूल के शिक्षक नहीं जांचेंगे. उसी क्षेत्र के दूसरे स्कूल के शिक्षकों के बच्चों की कॉपियां दी जायेगी, जिसकी वे जांच करेंगे. इसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना पर्षद ने सभी जिलों को निर्देश दे दिया है. 
 सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को कहा गया है कि संकुल क्षेत्र के स्कूलों के बच्चों की कॉपियां एक स्कूल से दूसरे स्कूल में भेजी जाये और जांच करायी जाये. साथ ही एक शिक्षक को 80 बच्चों की कॉपियां ही जांच करायी जाए. प्रारंभिक स्कूलों में 26 से 28 अक्तूबर तक अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जाना है. इसमें क्लास एक के बच्चों की जहां मौखिक परीक्षा होगी, वहीं क्लास दो से आठ के बच्चों की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी जिलों को 20 से 31 अक्तूबर तक के लिए नियंत्रण कक्ष बनाने का भी निर्देश दिया गया है. 
 

परीक्षा की मॉनीटरिंग के लिए हर जिले में नोडल पदाधिकारी का मनोनयन किया जायेगा. बीइपी ने यह निर्देश दिया है कि हर दिन किस विषय में कितने छात्र-छात्राएं शामिल होते हैं उसकी रिपोर्ट तैयार करें. यह रिपोर्ट प्रखंड से लेकर जिला स्तर पर तैयार होगा और उसे एकजुट कर बिहार शिक्षा परियोजना भेजा जायेगा. इस परीक्षा में छात्र-छात्राओं को फेल नहीं किया जायेगा, उन्हें अंकों के आधार पर ग्रेडिंग दी जायेगी.
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles