Random-Post

नियोजित शिक्षकों के साथ नाइंसाफी बंद हो

अररिया। राज्यस्तरीय आंदोलन के अंतर्गत बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले बिहार सरकार के वादा खिलाफी व पूर्णवेतनमान एवं सहायक शिक्षकों के सेवा शर्त को लागू करने के लिए जिला स्तरीय बैठक रविवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार ने की ।
बैठक महासंघ (गोप गुट) कार्यालय में आयोजित की गई। इसमें प्रदेश कोषाध्यक्ष मो. अनवार, मो करीम ने कहा कि बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सेवा शर्तों को लागू करने के लिए तीन माह का समय लिया था, लेकिन 15 माह गुजर जाने के पश्चात भी सेवा शर्त लागू नही किया गया। वक्ताओं ने अपनी अपनी बातें रखते हुए प्रतिक्रिया व्यक्त किए। अध्यक्ष ने कहा कि अररिया जिला मुख्यालय में तमाम शिक्षकों से आगामी 22 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पहुंचने का आह्वान किया गया है। अध्यक्ष ने कहा कि अपने सभी मांगों को पूरा करने के लिए लोकतांत्रिक तरीके से 22 अक्टूबर को जिला मुख्यालय में अपनी बात रखेंगे । जिला सचिव ने कहा कि शिक्षक अपने अधिकार को पहचाने और आंदोलन को सफल करने में अपना बहुमूल्य योगदान दें। इसके साथ साथ स्थानीय मांगों में शिक्षकों को ससमय वेतन भुगतान नहीं होने, पदाधिकारियों के द्वारा शिक्षकों को प्रताड़ित करने, गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त करने आदि अनेक समस्याएं हैं। उपस्थित शिक्षकों में वसीकुर्रहमान, शिक्षक ललित कुमार भरगामा प्रखंड अध्यक्ष, राजीव कुमार, कुर्साकांटा प्रखंड अध्यक्ष, चंदन कुमार, रानीगंज प्रखंड अध्यक्ष, मो. साईम अनवर, मो. शहजाद शकील, प्र. अध्यक्ष, अररिया, सत्येन्द्र कुमार, अर्चना कुमारी, सुनील कुमार नरपतगंज, ब्रह्मदेव कुमार, मनोज कुमार, अजीत कु. ¨सह, मो. शहजाद, मो. हासिम, अर्जुन कुमार, विरेश कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles