; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

डीइओ के नाम पर फर्जीवाड़ा उजागर

खुलासा . फर्जी हस्ताक्षर से भेजा गया आरोपपत्र , डीइओ ने आरडीडी को पत्र लिख कर आरोपपत्र से किया इनकार
गोपालगंज : शिक्षा विभाग में डीइओ के नाम पर फर्जीवाड़ा सामने आया है. इस मामले के उजागर होते ही डीइओ अशोक कुमार ने आरोपपत्र से इनकार करते हुए आरडीडी को पत्र भेज कर हस्ताक्षर फर्जी होने की बात कही है. साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि गोपालगंज शिक्षा विभाग में कार्यरत रंजय कुमार पर फर्जी आरोपपत्र (प्रपत्र क) गठित करते हुए डीइओ ने कार्रवाई की अनुशंसा की थी. आरोप लगाया गया था कि जिला स्थापना समिति की बैठक बुलाये बिना कई शिक्षकों की रिक्ति का स्थानांतरण करना. 31 मार्च को रिक्त पद स्वत: समाप्त हो जाता है. 
 
डीइओ सह अध्यक्ष के आदेश की अवहेलना करना, महैचा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक मो दाउद के प्रमाणपत्र को फर्जी मानते हुए प्रमोद तिवारी को प्रभारी बनाना एवं एमडीएम योजना के राशि गबन में सहयोग करना, देवापुर अकिल टोला मांझा के भवन निर्माण में 14.30 लाख रुपये विद्यालय को  उपलब्ध कराने के बाद 11.15 लाख रुपये की निकासी करायी गयी, जिसमें 4.56 लाख रुपये का काम कराया गया. लेकिन, रंजय कुमार ने मिलीभगत कर मो अमानुल्लाह को प्राथमिक विद्यालय, हरदिया थावे में ट्रांसफर कर राशि गबन में सहयोग किया जैसे संगीन आठ आरोप लगाये गये थे. मामला जब सामने आया, तो डीइओ ने इसकी जांच करायी. जांच में आरोप  फर्जी पाया गया. यहां तक की विभाग के रजिस्टर में दर्ज भी नहीं है. डीइओ ने इस आरोपपत्र को फर्जी करार दिया है. 
 
कार्रवाई की जायेगी
 
जांच में मेरा हस्ताक्षर फर्जी पाया गया है. आरोपपत्र की जानकारी मुझे नहीं है और न ही मेरे इशु रजिस्टर से इंट्री कर जारी किया गया है. इस मामले की जांच करायी जा रही है. फर्जीवाड़े में जो भी होगा उस पर कार्रवाई की जायेगी.

अशोक कुमार डीइओ, गोपालगंज
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news