वैशाली। नियोजित शिक्षकों के लिए राज्य सरकार द्वारा वेतनमान की घोषणा शिक्षकों का वास्तविक सम्मान नहीं है। निर्धारित वेतनमान व अन्य सभी सुविधाएं मुहैया कराने की मांग को ले सड़क से सदन तक संघर्ष किया जाएगा।
हाजीपुर नगर भवन में बुधवार को परिवर्त्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई के बैनर तले आयोजित शिक्षक मिलन सह सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए विधान पार्षद प्रो. नवल किशोर यादव ने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार की गलत नीतियों के कारण शिक्षकों की स्थिति बदहाल है।