वैशाली। नियोजित शिक्षकों के लिए राज्य सरकार द्वारा वेतनमान की घोषणा शिक्षकों का वास्तविक सम्मान नहीं है। निर्धारित वेतनमान व अन्य सभी सुविधाएं मुहैया कराने की मांग को ले सड़क से सदन तक संघर्ष किया जाएगा।
हाजीपुर नगर भवन में बुधवार को परिवर्त्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई के बैनर तले आयोजित शिक्षक मिलन सह सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए विधान पार्षद प्रो. नवल किशोर यादव ने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार की गलत नीतियों के कारण शिक्षकों की स्थिति बदहाल है।
उन्होंने यह भी कहा कि चतुर्थवर्गीय एवं तृतीय वर्ग के कर्मचारी को देय वेतन देकर शिक्षकों के सम्मान में बट्टा लगा दिया गया है। वहीं महनार के विधायक प्रो. अच्युतानंद सिंह ने कहा कि संघर्ष में शक्ति है। वेतनमान की घोषणा शिक्षकों की संघर्ष का ही परिणाम है। वहीं शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी ने कहा कि अभी हमने आधी लड़ाई जीती है, पूरी लड़ाई जीतने तक संघर्ष जारी रहेगा। वहीं प्रदेश संयोजक प्रणय कुमार ने कहा कि राज्य में सामान स्कूल प्रणाली लागू किये बगैर समाज की उन्नति नहीं हो सकती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष दिनेश कुमार पासवान ने की। जबकि संचालन जिला महासचिव अखिलेश कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर प्रो. सुहेली मेहता, महुआ विधायक शिवचंद्र राम, पिंकी माया, इंद्रदेव महतो, मनौवर अली नुराली, अब्दुल कादिर, कुमारी पूनम, पूनम कुमारी, मिथिलेश यादव, अरविंद कुमार, संजय सिंह, श्याम लाल दास, महेश प्रसाद यादव, विकास रौशन, राजू रंजन चौधरी, अमरेंद्र कुमार, संजीव कुमार त्रिपाठी, राकेश कुमार, रणधीर कुमार, राजीव कुमार, अजय कुमार एवं लक्ष्मीकांत केसरी आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details