Advertisement

शिक्षकों के नियमित नहीं आने पर विद्यालय में हंगामा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सारण। अमनौर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय तरवार पूरब टोला में शिक्षकों के नियमित रूप से विद्यालय नहीं आने पर मंगलवार को बच्चो व अभिभावकों ने जमकर हंगामा किसा। हंगामे के दौरान अभिभावकों ने विद्यालय में ताला भी जड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय तरवार पूरब टोला में पिछले एक वर्ष से आठ शिक्षक पदस्थापित हैं। इसके बावजूद तीन या चार शिक्षक ही नियमित रूप से विद्यालय आते हैं। उनके विरुद्ध कई बार शिकायतें की गयी, लेकिन अबतक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
इन्हीं सबों बातों को लेकर गांव के नवलकिशोर सिंह, विनोद राय, धर्मेन्द्र राय, राकेश पाण्डेय, अमित पाण्डेय, जयप्रकाश दुबे आदि अभिभावकों ने बच्चों की शिकायतो पर हंगामा शुरू कर दिया। अभिभावकों का कहना था कि शिक्षकों के नहीं आने के बावजूद उनकी हाजिरी बना दी जाती है। इस संबंध में प्रधानाध्यापक विंदा राय ने बताया कि अभिभावकों का आरोप जायज है। दो शिक्षक बिना बताये स्कूल से हमेशा गायब रहते हैं। इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से की जायेगी। उधर, ताला जड़ हंगामा कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि जबतक इन शिक्षकों पर कार्रवाई नहीं होगी, तबतक विद्यालय में ताला बंद रहेगा।

सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

UPTET news

Blogger templates