मधुबनी। नियोजित शिक्षकों के सतत संघर्ष का ही परिणाम है कि बिहार सरकार मजबूत होकर हमें वेतनमान देने की घोषणा की है। यह कोई अकेले प्रदीप कुमार पप्पू के बूते की बात नहीं बल्कि प्रदेष के सभी षिक्षकों के कुर्बानी की उपलब्धि है, हलांकि इस घोषणा से मैं बहुत संतुष्ट नहीं हूं लेकिन जिस परिवेष में वर्षों से हमसे तमाम षौक्षणिक, गैर शक्षणिक कार्य लेने के बाबजूद यह सरकार सरकारी कर्मी कहने से परहेज कर रही थी, वहीं आज मेरे संर्घष के सामने घुटने टेक हमारी अधिकांश मांगों को मानने पर मजबूर हो गई।
उक्त बातें बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने एमजीएम स्कूल साहरघाट में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हमारी संख्या बल राज्य के सभी विभागों से अधिक है,इस लिए पूर्व की तरह चट्टानी एकता बनायें रखें शेष मांगें भी जल्द आने वाली सरकार को पुरी करनी होगी।
समारोह को संबोधित करते हुए हरलाखी के विद्यायक शालिग्राम यादव ने कहा कि शिक्षकों की एकता और संघर्ष से मिली इस सफलता के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बधाई के पात्र हैं। इससे पूर्व समारोह में मधवापुर शिक्षक संघ की ओर से प्रदेश से आये संघ के पदाधिकारियों एवं आगत अतिथियों को पाग व दोपटा ओढ़ाकर स्वागत प्रखंड अध्यक्ष रूकमिणी रमण मिश्र, सचिव मोजिबूर्रहमान, उपाध्यक्ष हीरा प्रसाद यादव, रॉबिन पंडित, नथूनी पासवान, ब्रजेश कुमार झा, सुभाष मिश्र, मो. सलाम आदि लोगों ने किया।
समारोह को प्रदेश महासचिव राकेश कुमासर, जिलाध्यख संजीव कुमार कामत, अवधेश कुमार झा, रंजन चौधरी, नूर आलम, डॉ. सीमा कुमारी, ¨पकी कुमारी, जुली कुमारी, रामलक्षण मिश्र, गंगा प्रसाद यादव, सहित दर्जनों शिक्षकों ने संबोधित किया।
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details
उक्त बातें बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने एमजीएम स्कूल साहरघाट में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हमारी संख्या बल राज्य के सभी विभागों से अधिक है,इस लिए पूर्व की तरह चट्टानी एकता बनायें रखें शेष मांगें भी जल्द आने वाली सरकार को पुरी करनी होगी।
समारोह को संबोधित करते हुए हरलाखी के विद्यायक शालिग्राम यादव ने कहा कि शिक्षकों की एकता और संघर्ष से मिली इस सफलता के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बधाई के पात्र हैं। इससे पूर्व समारोह में मधवापुर शिक्षक संघ की ओर से प्रदेश से आये संघ के पदाधिकारियों एवं आगत अतिथियों को पाग व दोपटा ओढ़ाकर स्वागत प्रखंड अध्यक्ष रूकमिणी रमण मिश्र, सचिव मोजिबूर्रहमान, उपाध्यक्ष हीरा प्रसाद यादव, रॉबिन पंडित, नथूनी पासवान, ब्रजेश कुमार झा, सुभाष मिश्र, मो. सलाम आदि लोगों ने किया।
समारोह को प्रदेश महासचिव राकेश कुमासर, जिलाध्यख संजीव कुमार कामत, अवधेश कुमार झा, रंजन चौधरी, नूर आलम, डॉ. सीमा कुमारी, ¨पकी कुमारी, जुली कुमारी, रामलक्षण मिश्र, गंगा प्रसाद यादव, सहित दर्जनों शिक्षकों ने संबोधित किया।
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details