खगड़िया, संवाद सूत्र: स्थानीय जिला परिषद कार्यालय में गुरुवार को जिला परिषद उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन के पैनल निर्माण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिप अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने की। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 27 मार्च को जिला परिषद क्षेत्र के शिक्षक नियोजन के काउंसलिंग की तिथि निर्धारित की गई है।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Important Posts
Advertisement
लाठी चार्ज पर उबले शिक्षक, फूंका सीएम का पुतला : शिक्षक नियोजन News Bihar
जेएनएन, चांदन, कटोरिया / रजौन / शंभूगंज / अमरपुर (बाका) : वेतनमान की मांग को लेकर पटना में चल रहे शिक्षक आन्दोलन पर लाठी चार्ज के खिलाफ शिक्षकों ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। इसके खिलाफ मंगलवार को कई प्रखंड मुख्यालय में शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री पीके शाही का पुतला दहन किया। कई प्रखंड में शिक्षकों ने दोनों नेता की अर्थी निकाल कर उसका दाह संस्कार किया।
15 अप्रैल तक पूरा करें सेविका नियोजन प्रक्रिया : शिक्षक नियोजन News Bihar
जागरण संवाददाता, बेतिया : जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने जिले के सभी आईसीडीएस प्रखंडों में सेविका एवं सहायिका के नियोजन को चल रही प्रक्रिया 15 अप्रैल तक पूर्ण करने को कहा है। इसके लिए तय समयसीमा में आवश्यक कार्रवाई करते हुए इस कार्य को सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
परीक्षा खत्म, शिक्षक फेल : 137 केंद्र व्यवस्थापक और 227 कक्ष निरीक्षक संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का समापन हो गया। सरकार ने आंकड़े देकर अपनी पीठ थपथपाई है कि उसके नए प्रयोगों और प्रयासों से इस बार साफ-सुथरी परीक्षाएं हुई। नकल की प्रवृत्ति पर अंकुश लगा है। कुछ हद तक यह सही हो सकता है लेकिन कुछ और भी आंकड़े हैं जिन पर टिप्पणी नहीं आयी।
प्रमाण पत्र की जांच 27 मार्च तक जारी रहेगी : शिक्षक नियोजन News Bihar
पूर्णिया, जागरण संवाददाता : जिला परिषद अन्तर्गत प्लस टू एवं माध्यमिक शिक्षक नियोजन के लिए अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच चौथे दिन शनिवार को जारी रही। शनिवार को कुल 200 अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र प्राप्त कर जांच की गई।
शिक्षक नियोजन की काउंसलिंग शुरू , निगम परिसर में मेले जैसा नजारा
दरभंगा, संस : नगर निगम कार्यालय में सोमवार को माध्यमिक शिक्षक नियोजन की काउंसलिंग कराई गई। निर्धारित 24 पदों के लिए 212 अभ्यिर्थियों ने उपस्थित होकर अपने मूल प्रमाण पत्र की जांच कराई। समाजिक विज्ञान में सात पदों के लिए कुल 93 अभ्यिर्थियों ने काउंसलिंग कराई।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अभी भी सरकार के लिए चुनौती : शाही
पटना। शिक्षा मंत्री पीके शाही ने मंगलवार को बिहार विधान परिषद में स्वीकार किया कि राज्य के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की परिकल्पना अभी भी सरकार के लिए एक गंभीर चुनौती है। शिक्षा के क्षेत्र में बिहार लगातार पिछड़ रहा है। शिक्षा मंत्री मंगलवार को सदन में शिक्षा, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के लिए वर्ष 2015-16 के बजट पर हुई बहस के बाद सरकार की ओर से जवाब दे रहे थे। मंगलवार को सदन में शिक्षा विभाग के 22 अरब, 27 करोड़ रुपये से भी अधिक के बजट को विपक्ष के बहिर्गमन के बीच स्वीकृति प्रदान कर दी गई।
शिक्षक नियोजन की काउंसलिंग शुरू : शिक्षक नियोजन Latest News
दरभंगा, संस : नगर निगम कार्यालय में सोमवार को माध्यमिक शिक्षक नियोजन की
काउंसलिंग कराई गई। निर्धारित 24 पदों के लिए 212 अभ्यिर्थियों ने उपस्थित
होकर अपने मूल प्रमाण पत्र की जांच कराई। समाजिक विज्ञान में सात पदों के
लिए कुल 93 अभ्यिर्थियों ने काउंसलिंग कराई।
शिक्षक नियोजन: धूप में करना पड़ा अपनी बारी का इंतजार
बांका: जिला परिषद माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन को लेकर सोमवार को
शहर स्थित अभ्यास मध्य विद्यालय में लोगों की भीड़ लगी रही. मालूम हो कि
सुबह के नौ बजे से ही लोगों की भीड़ विद्यालय परिसर में लगने लगी थी.
Urdu Shikshak Nyukti Updates : Bihar TET Latest News
Urdu Shikshak Nyukti Updates : Bihar TET Latest News
142 Candidates are fake out of 498 , FIR will be filed : Bihar TET Latest News updates
142 Candidates are fake out of 498 , FIR will be filed
42 % Certificate Fake : Bihar TET Latest News updates
42 % Certificate Fake : Bihar TET Latest News updates
नियोजित शिक्षकों को मिलेगा वेतनमान, शिक्षा मंत्री ने सदन में की घोषणा
पटना. राज्य के नियोजित शिक्षकों को सरकार वेतनमान देगी। शिक्षा मंत्री पीके
शाही ने गुरुवार को विधान परिषद में इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि नीतीश
कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने ही बड़ी संख्या में शिक्षकों को नौकरी दी।
यही सरकार भविष्य में उन्हें वेतनमान देने पर भी विचार करेगी और यही सरकार
वेतनमान देगी। इस फैसले से राज्य के साढ़े तीन लाख नियोजित शिक्षकों को
फायदा होगा।
मैं शिक्षक हूँ ... An appeal to Govt , Think for us
मैं शिक्षक हूँ ... An appeal to Govt , Think for us
फॉर्म कहाँ और किसे भेजें ?
नगर निगम :-
नगर आयुक्त ,
नगर निगम ________
जिला ______________________
जिला ______________________
Pin ______________
जिला परिषद् :-
उप - विकास आयुक्त
जिला परिषद् सदस्य सचिव
जिला परिषद् शिक्षक नियोजन समिति
जिला परिषद् , ________________
Pin _______________________
नगर परिषद् :-
कार्यपालक पदाधिकारी ,
सदस्य सचिव
नगर परिषद् शिक्षक नियोजन समिति
नगर परिषद् , ________________
जिला ______________________
जिला ______________________
Pin _______________________
नगर पंचायत :-
कार्यपालक पदाधिकारी ,
सह - सदस्य सचिव
नगर पंचायत शिक्षक नियोजन समिति
नगर पंचायत , ________________
जिला ______________________
Pin _______________________
नियोजित शिक्षकों पर बरसीं लाठियां, चार गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, पटना : वेतन की मांग को लेकर डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे नियोजित शिक्षकों पर सोमवार को जमकर लाठियां बरसीं। थोड़ी देर के लिए चौराहे पर भगदड़ मच गई। भागने के क्रम में कई शिक्षक घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। लाठीचार्ज के दौरान चार शिक्षकों को पुलिस ने तत्काल हिरासत में ले लिया।
आठ सूत्री मांग अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठे नियोजित शिक्षक
पटना. डाकबंगला चौराहा पर पुलिस के
लाठीचार्ज के विरोध में नियोजित शिक्षक आर ब्लॉक चौराहा पर अनिश्चितकालीन
अनशन पर बैठ गये. संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार ने कहा कि विरोध में 24
मार्च को प्रखंड मुख्यालयों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व शिक्षा मंत्री
पीके शाही का पुतला फूंका जायेगा.
मांगों को लेकर नियोजित शिक्षक करेंगे प्रदर्शन
बांका: बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ जिला इकाई की बैठक सोमवार को संघ के जिला कार्यालय में हुई, जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने की. मौके पर सचिव अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने सरकार के रुख का विरोध करते हुए अनुदान नहीं वेतन दो के मुद्दे को लागू नहीं करने का विरोध किया.
नियोजित शिक्षकों पर पुलिस का लाठीचार्ज, तीन घंटे रही अव्यवस्था डाकबंगला बना रणक्षेत्र
पटना: समान काम के लिए समान वेतन सहित
आठ सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन पर उतरे नियोजित शिक्षकों पर पुलिस ने
खूब लाठियां चटकायीं. प्रदर्शन के दौरान करीब डेढ़ घंटे तक डाकबंगला चौराहा
घेर कर बैठे शिक्षकों ने हटाने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी, जिसमें कई
शिक्षकों को हल्की चोटें आयी हैं. कुछ शिक्षकों को हिरासत में भी लिया गया
जिनसे पर्सनल बांड भरवा कर छोड़ा गया.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)