Random-Post

आठ सूत्री मांग अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठे नियोजित शिक्षक

पटना. डाकबंगला चौराहा पर पुलिस के लाठीचार्ज के विरोध में नियोजित शिक्षक आर ब्लॉक चौराहा पर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गये. संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार ने कहा कि विरोध में 24 मार्च को प्रखंड मुख्यालयों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व शिक्षा मंत्री पीके शाही का पुतला फूंका जायेगा.
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ व राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा के नेताओं ने सरकार से पे बैंड लागू करने की मांग की. प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा कि 31 मार्च को  विधानसभा का घेराव करेंगे.


आठ सूत्री मांग
समान काम के लिए समान वेतन दिया जाये
नियोजित शिक्षकों को ऐच्छिक स्थानांतरण दिया जाय
स्नातक पास सभी नियोजित शिक्षकों का स्नातक ग्रेड में समायोजन
टीइटी एवं एसटीइटी पास सभी अभ्यर्थियों की सीधी बहाली एवं सरकारी खर्च से सवैतनिक प्रशिक्षण
राज्य के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में 30 बच्चों पर एक वर्ग कक्ष की व्यवस्था
आंदोलन के दौरान दर्ज सभी मुकदमों को बिना शर्त वापस लिया जाय.
2003 से अभी तक मृत सभी नियोजित शिक्षकों के आश्रित को एकमुश्त दस लाख रुपये मुआवजा दिया जाय
प्रखंड से लेकर राज्य तक शिक्षा एवं शिक्षक से संबंधित सभी कमेटी में संघ के प्रतिनिधि को रखा जाय
 

Recent Articles