Random-Post

15 अप्रैल तक पूरा करें सेविका नियोजन प्रक्रिया : शिक्षक नियोजन News Bihar

जागरण संवाददाता, बेतिया : जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने जिले के सभी आईसीडीएस प्रखंडों में सेविका एवं सहायिका के नियोजन को चल रही प्रक्रिया 15 अप्रैल तक पूर्ण करने को कहा है। इसके लिए तय समयसीमा में आवश्यक कार्रवाई करते हुए इस कार्य को सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
 http://e-bihargovjobs.blogspot.com/
डीएम श्री सिंह ने मंगलवार को आईसीडीएस की समीक्षा बैठक के दौरान यह आदेश दिया। साथ ही सभी सेविकाओं को नये भवन में हीं केन्द्र चलाने को कहा गया है। इस कार्य को सुनिश्चित कराने के लिए सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया गया। यदि आदेश के बावजूद सेविका निर्धारित नये भवन में केन्द्र संचालन नहीं करती हैं, तो उनके खिलाफ संबंधित सीडीपीओ को पत्र भेजने को कहा गया। जिस पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की ओर से चयनमुक्ति की अनुशंसा वाली कार्रवाई की जाएगी। जहां -जहां आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण नहीं किया गया है, वहां जमीन की उपलब्धता के लिए संबंधित अंचल के सीओ से पहल करने को कहा गया। जमीन चिह्नित करने के बाद इसे अधिग्रहण करने के लिए सभी सीडीपीओ को संयुक्त रूप से पहल करने को कहा गया। मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शशिकांत पासवान, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक मोना झा, सभी सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिकाएं मौजूद रहीं।

इनसेट

महिला पर्यवेक्षिकाओं के अवधि विस्तार पर मांगी रिपोर्ट

जिन महिला पर्यवेक्षिकाओं का अवधि विस्तार नहीं हुआ है, उसके लिए अनुशंसा शीघ्र भेजने को कहा गया है। इसके लिए सभी सीडीपीओ को अपने अधीन कार्य करनेवाली महिला पर्यवेक्षिकाओं की सूची भेजने को कहा गया है। ताकि इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

इनसेट

मिशन इन्द्रधनुष के लक्ष्यों को करें पूरा

जिले में चलाये जाने वाले मिशन इन्द्रधनुष के लक्ष्यों को पूरा करने का आदेश सभी सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिकाओं एवं सेविकाओं को कहा गया है। टीकाकरण के इस अभियान को सफल बनाने में अपनी -अपनी भागीदारी निभाने को कहा गया। ताकि इस अभियान सफल बनाया जा सके।

Recent Articles