Random-Post

शिक्षक नियोजन की काउंसलिंग शुरू : शिक्षक नियोजन Latest News

दरभंगा, संस : नगर निगम कार्यालय में सोमवार को माध्यमिक शिक्षक नियोजन की काउंसलिंग कराई गई। निर्धारित 24 पदों के लिए 212 अभ्यिर्थियों ने उपस्थित होकर अपने मूल प्रमाण पत्र की जांच कराई। समाजिक विज्ञान में सात पदों के लिए कुल 93 अभ्यिर्थियों ने काउंसलिंग कराई।
वहीं गणित विषय में पांच पद के लिए 43, विज्ञान विषय में चार पद के लिए 47, उर्दू विषय के तीन पद के लिए पांच, अंग्रेजी व संस्कृत विषय में दो-दो पद के लिए क्रमश: आठ व नौ एवं मैथिली विषय के एक पद के लिए सात अभ्यिर्थियों ने काउंसलिंग कराई। पूरे दिन निगम परिसर में मेले जैसा नजारा बना हुआ था। किसी तरह का हो हल्ला नहीं हो इसके लिए स्वयं नगर आयुक्त महेन्द्र कुमार तैनात थे। मालूम हो कि मंगलवार को उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षक नियोजन की काउंसलिंग होगी। वहीं जिला परिषद में भी माध्यमिक शिक्षक नियोजन की काउंसलिंग मंगलवार को होगी

Recent Articles