पटना: समान काम के लिए समान वेतन सहित
आठ सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन पर उतरे नियोजित शिक्षकों पर पुलिस ने
खूब लाठियां चटकायीं. प्रदर्शन के दौरान करीब डेढ़ घंटे तक डाकबंगला चौराहा
घेर कर बैठे शिक्षकों ने हटाने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी, जिसमें कई
शिक्षकों को हल्की चोटें आयी हैं. कुछ शिक्षकों को हिरासत में भी लिया गया
जिनसे पर्सनल बांड भरवा कर छोड़ा गया.
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले सैकड़ों शिक्षक
सोमवार को गांधी मैदान से जुलूस की शक्ल में निकले. जुलूस काफी लंबा होने
की वजह से फ्रेजर रोड व डाकबंगला सहित आस-पास की सड़कों पर जाम हो गया.
इसके बाद शिक्षक डाकबंगला चौराहा पर ही जम गये. करीब डेढ़ घंटे बाद भी नहीं
हटने पर पुलिस ने बल प्रयोग कर उनको खदेड़ दिया. कुछ शिक्षकों को हिरासत
में भी लिया गया. लाठीचार्ज से नाराज शिक्षक दोबारा धरने पर बैठे रहे.
करीब तीन बजे सदर एसडीओ अमित कुमार ने शिक्षकों को समझाया तब जाकर जुलूस आगे बढ़ा और आर ब्लॉक पर जाकर अनशन पर बैठ गया. संघ के अध्यक्ष पूरण कुमार व महासचिव केशव कुमार ने बताया कि तीन चार शिक्षकों को अधिक चोट लगी है. उन्होंने कहा कि लाठीचार्ज के खिलाफ मंगलवार की सुबह शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया जायेगा.
करीब तीन बजे सदर एसडीओ अमित कुमार ने शिक्षकों को समझाया तब जाकर जुलूस आगे बढ़ा और आर ब्लॉक पर जाकर अनशन पर बैठ गया. संघ के अध्यक्ष पूरण कुमार व महासचिव केशव कुमार ने बताया कि तीन चार शिक्षकों को अधिक चोट लगी है. उन्होंने कहा कि लाठीचार्ज के खिलाफ मंगलवार की सुबह शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया जायेगा.