Random-Post

नियोजित शिक्षकों को मिलेगा वेतनमान, शिक्षा मंत्री ने सदन में की घोषणा


पटना. राज्य के नियोजित शिक्षकों को सरकार वेतनमान देगी। शिक्षा मंत्री पीके शाही ने गुरुवार को विधान परिषद में इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने ही बड़ी संख्या में शिक्षकों को नौकरी दी। यही सरकार भविष्य में उन्हें वेतनमान देने पर भी विचार करेगी और यही  सरकार वेतनमान देगी। इस फैसले से राज्य के साढ़े तीन लाख नियोजित शिक्षकों को फायदा होगा।
 शिक्षा मंत्री सदन में केदार नाथ पांडेय और संजय कुमार सिंह के ध्यानाकर्षण का जवाब दे रहे थे। मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों के अन्य मांगों पर भी विचार करेगी। मंत्री ने यह भी कहा कि वित्त रहित स्कूलों और कॉलेजों को एकमुश्त चार सालों को अनुदान देने पर विचार करेगी। समय पर अनुदान मिले इसके लिए भी राज्य सरकार प्रयासरत है।
http://e-bihargovjobs.blogspot.com/

Recent Articles