बांका: जिला परिषद माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन को लेकर सोमवार को
शहर स्थित अभ्यास मध्य विद्यालय में लोगों की भीड़ लगी रही. मालूम हो कि
सुबह के नौ बजे से ही लोगों की भीड़ विद्यालय परिसर में लगने लगी थी.
जैसे जैसे धूप चढ़ता गया उसी तरह अभ्यर्थियों की भीड़ भी बढ़ती गयी.
विद्यालय परिसर में कांउसिलिंग के लिए 16 काउंटर बनाये गये थे. अपनी बारी के इंतजार में अभ्यर्थी काउंटर पर घंटों तक कतार में बने रहे. कड़ी धूप में भी लोग अपने सिर पर पेपर एवं बैग को लेकर धूप से बच रहे थे. वहीं दोपहर बाद जब पारा अपने परवान पर चढ़ा तो अभ्यर्थी अपने कतार में बैग को रख कर छांव पकड़ते हुए दूर से ही अपनी बारी पर ध्यान लगाते दिखे.
दुकानदार वसूल रहे थे अधिक दाम
कड़ी धूप रहने से लोग पानी के लिए परेशान थे. जिसमें विद्यालय परिसर में लगे चापाकल से लोगों राहत मिली. इस दौरान विद्यालय परिसर के बाहर लगे कई दुकानों पर दुकानदार द्वारा कई गुणा ज्यादा दाम पर लोगों को खाने एवं पीने का सामान उपलब्ध कराया जा रहा था. जिसमें 10 से 15 रुपये ग्लास के दर से सत्तू, नीबू 8 से 10 रुपये प्रति पीस, खीरा 5 से 8 रुपये प्रति पीस दर से लोग खने पीने का सामग्री की
जैसे जैसे धूप चढ़ता गया उसी तरह अभ्यर्थियों की भीड़ भी बढ़ती गयी.
विद्यालय परिसर में कांउसिलिंग के लिए 16 काउंटर बनाये गये थे. अपनी बारी के इंतजार में अभ्यर्थी काउंटर पर घंटों तक कतार में बने रहे. कड़ी धूप में भी लोग अपने सिर पर पेपर एवं बैग को लेकर धूप से बच रहे थे. वहीं दोपहर बाद जब पारा अपने परवान पर चढ़ा तो अभ्यर्थी अपने कतार में बैग को रख कर छांव पकड़ते हुए दूर से ही अपनी बारी पर ध्यान लगाते दिखे.
दुकानदार वसूल रहे थे अधिक दाम
कड़ी धूप रहने से लोग पानी के लिए परेशान थे. जिसमें विद्यालय परिसर में लगे चापाकल से लोगों राहत मिली. इस दौरान विद्यालय परिसर के बाहर लगे कई दुकानों पर दुकानदार द्वारा कई गुणा ज्यादा दाम पर लोगों को खाने एवं पीने का सामान उपलब्ध कराया जा रहा था. जिसमें 10 से 15 रुपये ग्लास के दर से सत्तू, नीबू 8 से 10 रुपये प्रति पीस, खीरा 5 से 8 रुपये प्रति पीस दर से लोग खने पीने का सामग्री की