Sarkari Naukari in Bihar 2021: बिहार में नये साल 2021 में स्थायी, नियोजित और संविदा आधारित पदों पर लाखों की संख्या में नौकरियां आनेवाली हैं. बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में कई पदों पर बहाली की प्रक्रिया जारी है, जो नए साल में पूरी कर ली जाएगी. नई सरकार के शपथ ग्रहण के साथ ही अधिकारियों को रिक्तियां जुटाने का टास्क सौंपा गया था. इसके लिए सरकार के विभागों और कार्यालयों में रिक्त पदों का ब्योरा जुटाया जा रहा है और संभावना है कि विभिन्न श्रेणी के हजारों रिक्त पदों पर बहाली होगी.
बिहार की नई सरकार स्थायी नौकरियां देने के अलावा नियोजित और संविदा आधिारित पदों पर भी बहाली की तैयारी में है. माना जा रहा है कि वर्ष 2021 में राज्य सरकार के अधीन ढाई लाख से ज्यादा नौकरियां मिलेंगी. बिहार सरकार ने कार्यभार संभालने से पहले ही ऐलान किया था कि राज्य में नौकरियों की भरमार रहेगी. विभिन्न विभागों में अब बहाली की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
किन विभागों में कितनी होनी हैं भर्तियां….
शिक्षा विभाग
प्रारंभिक शिक्षक: 94000
माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षक: 30020
सहायक प्रध्यापक: 4638
उत्क्रमित हाईस्कूल प्लस टू:33000 पदों पर बहाली आएगी
परिवहन विभाग
प्रवर्तन अवर निरीक्षक: 212
चलंत दस्ता सिपाही: 1381
वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग
वनों के क्षेत्र पदाधिकारी: 43
वनपाल: 236
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक कॉलेज में शिक्षक: 3000,
गैर शैक्षणिक पद: 5000
बिहार लोक सेवा आयोग
64वीं, 65वीं व 66वीं के पद:1393,
न्यायिक सेवा: 271
गृह विभाग
एसआई, सार्जेंट व सहायक जेल अधीक्षक: 2446
एसआई:1998 ’ सार्जेंट: 215
एएसआई स्टेनो:133
सिपाही:11880 (अंतिम चरण)
सिपाही: 8415 (बहाली प्रक्रिया शुरू)
होमगार्ड सिपाही: 551
चालक सिपाही: 98
स्वास्थ्य विभाग
आयुष चिकित्सक: 3270
नर्स: 10000 (संभावित)
पंचायती राज विभाग
अंकेक्षक: 589
प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी: 477
लेखापाल, तकनीकी सहायक व विशेषज्ञ: 2000
नगर विकास एवं आवास विभाग
कनीय अभियंता: 442
नगर निकायों में विभिन्न पद: 500 (संभावित)
इंटर स्तरीय विभिन्न पद:1400